नलों के माध्यम से अत्यंत दूषित, बदबूदार तथा सीवरेज मिश्रित पानी की आपूर्ति कोई भी सुनने वाला नहीं
जयपुर...पिछले कई दिनों से वार्ड नंबर 14 दीप नगर छिलरो की ढाणी क्षोटवाडा में ओर हमारे घर एवं आसपास के क्षेत्र में नलों के माध्यम से अत्यंत दूषित, बदबूदार तथा सीवरेज मिश्रित पानी की आपूर्ति
हो रही है। इस कारण न केवल हमें पीने योग्य स्वच्छ पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, बल्कि पूरे मोहल्ले/क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।
इस संबंध में हमने पूर्व में भी स्थानीय पार्षद/नगर परिषद में शिकायत दर्ज कराई थी, किंतु अब तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। और जब उन्हें इस समस्या से अवगत कराया गया तो उन्होंने बोला कि यह समस्या कब सही होगी इस बारे में जानने के लिए तो उन्होंने हमें बोला की उन्हें उ पंडित जी से बात करनी पड़ेगी वे पंडित जी से पूछ कर बताएंगे कि यह समस्या कब सही होगी अगर पंडित जी से काम होने लगा तो अब उन्हें जनता की कोई जरूरत नहीं है वे बिना जनता की वोट की ही जीत जाएंगे क्योंकि उनकी जानकारी जनता से ज्यादा पंडितों से है जनता की समस्या को सुनने के बाद अगर वह निदान के लिए पंडित जी के पास जाने की बात करते हैं तो हमारा उनसे अनुरोध है कि जब भी वोट मांगने जाए तो पंडित जी के पास जाए पंडित जी बता देंगे कि वह जीतेंगे या नहीं जीतेंगे इतने जरूरी विषय पर बात करने पर उनके द्वारा दिया गया उत्तर बिल्कुल भी सही नहीं है यह एक गैर जिम्मेदारान हरकत है जिसकी उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी पार्षद जी को किसी से भी बात करने की बिल्कुल भी तमीज नहीं है हमें लगा महिला से वह तमीज से बात करेंगे लेकिन वह पुरुष महिलाओं में से किसी भी तमीज से बात नहीं करते हैं सभी से अभद्रता का व्यवहार करते हैं उन्होंने बिना बात सुनने उसके मुंह पर फोन काट दिया उन्होंने हमारी समस्याओं का निदान न करके हमारे मुंह पर भी फोन काट दिया और बहुत बदतमीजी से बात करी यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कभी भी संक्रामक बीमारियाँ फैल सकती हैं, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। अतः आपसे निवेदन है कि तत्काल प्रभाव से इस समस्या का निराकरण करे वार्ड नंबर 14 के पार्षद शायद भूल गए हैं कि वह पार्षद जनता की वोटो से ही बने हैं और जनता के काम करने के लिए ही बने हैं जब जनता के काम को समस्याओं को सुलझाने का समय आया या उनको सुनने का समय आया तो पार्षद जी हमें पंडित जी से संपर्क करने के लिए बोल रहे हैं यह एक बहुत ही शर्मसार बात है कि इतने उच्च पद पर स्थित होते हुए भी उनसे इस तरह की उत्तर की हमें कतई उम्मीद नहीं थी उनकी यह जो हरकत है वह बहुत ही निंदनीय है हमने हमारे मोहल्ले की औरत से इसलिए बात कराया था कि हमें लगने की वह महिलाओं से ढंग से तमीज से पेश आएंगे और उन्हें एक अच्छा जवाब देंगे जो हमें एक सांत्वना देगा कि हां हमारे जो समस्या है वह जल्दी निदान होगी पर की पर जो उन्होंने उत्तर दिया वह हमारी उम्मीदों से बिल्कुल अलग था हमें इस प्रकार के उत्तर की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी इतनी उच्च स्तर पर इतने अच्छी जानकारी होने के बावजूद भी जनता की समस्या का समाधान नहीं कर सकते हैं कृपया कर आप सभी लोग इस पर मैसेज को बहुत सारे लोगों में फॉरवर्ड करें इसे लोगों तक पहुंचा और उन पार्षद महाराज जी तक भी पहुंचाएं ताकि उन्हें यह एहसास हो कि उन्हें क्या दिया हुआ उत्तर कितना गलत था
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें