बीएड महाविद्यालयो में इग्नू प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में संचालित इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 द्वारा लक्ष्मणगढ़ में स्थित विभिन्न बीएड महाविद्यालयो में इग्नू प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


इस दौरान सर्वप्रथम शेखावाटी महिला बीएड महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ में छात्राओं को इग्नू के विभिन्न कोर्सेज एवं कौशल विकास के बारे में बताया गया। इसके बाद ऋषिकुल बीएड महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ में बीएड एवं स्कूल के छात्र छात्राओं को भी वर्तमान नई शिक्षा नीति व उसके नियमों के बारे में बताया गया। इसी दौरान श्रीमती मोहिनी देवी गोयनका स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं बीएड महाविद्यालय में भी इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शेर सिंह ने इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न कोर्सेज के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान  श्रीमती मोहिनी देवी गोयनका महाविद्यालय के बीएड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार बुडानिया, स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शर्मा ने डॉ शेर सिंह व इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 के समन्वयक डॉ जितेन्द्र कांटिया का स्वागत किया। कार्यक्रम में गोयनका स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं बीएड महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे l  कार्यक्रम का संचालन श्रीमती गायत्री शर्मा ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला