शिक्षक दिवस का आयोजन
:शिक्षक दिवस का आयोजन
श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में 5 सितंबर शिक्षक दिवस सम्मान के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के स्वयंसेवको ने शिक्षकों के सम्मान में एक कार्यक्रम रखा। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। देश के पूर्व राष्ट्रपति,भारत रत्न से सम्मानित और प्रमुख शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और स्वयंसेवको को उनके जीवन के प्रेरक प्रसंग बताते हुए आदर्श और संस्कार पूर्ण, उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय की स्वयंसेविका दिव्या व्यास समूह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का चित्र बनाकर शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को सम्मान पूर्वक भेंट किया। सभी सम्मानित शिक्षक गणों ने शिक्षकों और शिष्यों के परस्पर पुत्रवत व्यवहार के साथ , देश के महापुरुषों की विचारधाराओं और आदर्शों का अनुसरण करके भावी जीवन के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका -राष्ट्र निर्माण में और समाज सुधार में उनके योगदान तथा व्यक्तित्व निर्माण की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया इस अवसर पर स्वयंसेवको ने अपने शिक्षकों के लिए अनेक रोचक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखें। इस अवसर पर एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्र
थम के डाॅ आनन्द शर्मा व इकाई द्वितिय इकाई के श्री घनश्याम वर्मा व अन्य समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें