सीकर जिले का एकमात्र रायपुर बांध लबालब***

 *सीकर जिले का एकमात्र  रायपुर बांध लबालब***



*

सीकर जिले में एकमात्र बांध अरावली की वादियों में स्थित रायपुर पाटन बांध है। जो इस वर्ष की मानसून वर्षा में लगभग सात आठ वर्षों पश्चात संपूर्ण भर चुका है।

विगत वर्षों में वर्षा हुई लेकिन सामान्य ही हुई । जिसके कारण नीम का थाना के आसपास के जल स्रोत सूख चुके थे। और अब रायपुर पाटन बांध में इतने वर्षों बाद वर्षा का जल आने से आसपास के क्षेत्र के जल स्रोतों में जल का स्तर ऊंचा आ गया, जिससे आगामी वर्षों में भूमि का जलस्तर ऊंचा आने से ग्रामीण जन, जो की बरसात की बांट जोह रहे थे। उनकी इस वर्ष ईश्वर ने सुनीं।  जिससे सभी को फायदा होगा।

इससें गोवंश और ग्रामीण जनों की पानी की समस्या का निराकरण स्थाई होगा।

रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान, शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला