अवध किसान आंदोलन की धरती पर शिक्षक दिवस पर शिक्षकों व प्रबुद्धजनों का सम्मान
अवध किसान आंदोलन की धरती पर शिक्षक दिवस पर शिक्षकों व प्रबुद्धजनों का सम्मान
सुभाष तिवारी लखनऊ
पट्टी
अवध किसान आंदोलन की ऐतिहासिक धरती पर शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक हवलदार सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने सहभागिता की। समारोह में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों के साथ-साथ प्रबुद्ध वर्ग के लोगों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में साहित्यकार एवं पत्रकार मनोज यादव उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता व प्रखर वक्ता वंश बहादुर सिंह ने की। इस अवसर पर संचालन करते हुए हवलदार सिंह ने कहा कि “प्रलय और निर्माण, दोनों ही शिक्षक की गोद में पलते हैं। शिक्षक ही समाज और राष्ट्र को दिशा देने का कार्य करते हैं।” अध्यक्षता कर रहे वंश बहादुर सिंह ने कहा कि राष्ट्र निर्माण का दायित्व सबसे अधिक शिक्षकों पर है और शिक्षक अपने ज्ञान से समाज में नई चेतना का संचार करते हैं।शिक्षक मुन्ना सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं पर अपना विचार रखा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दयाशंकर यादव (प्रधानाध्यापक, रूर), पूर्व प्रधान रमेश बहादुर सिंह, शिक्षा मित्र मुन्ना सिंह, सुरेश यादव, शिव कुमार सिंह, महादेव वर्मा, पंकज सिंह, रीता सिंह, माधुरी सिंह और राजनाथ सिंह रूर सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें