गोपाल सेवा भाव इंदिरा गाँधी नगर का निर्जला एकादशी पर मिल्क रोज वितरण--



 गोपाल सेवा भाव इंदिरा गाँधी नगर का निर्जला एकादशी पर मिल्क रोज वितरण-- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर!  स्थानीय गोपाल सेवा भाव ट्रस्ट की तरफ से, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निर्जला एकादशी के अवसर पर ,  कपिल पचौरी के प्रतिष्ठान (कैफे हाउस, सेक्टर 5,शॉपिंग कॉम्प्लेक्स) के बाहर गंगा मार्ग पर राहगीरों को मिल्क रोज वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया,।

ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी डा.अशोक दुबे ने बताया कि इस अवसर पर डा अखिल शुक्ला , (अध्यक्ष हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान), डा.सुरेंद्र शर्मा, (लेखक साहित्यकार), भवानी शंकर शर्मा,  जी ने बाबा श्याम की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण की विधिवत शुरुआत की।

इस अवसर पर कपिल पचौरी, अमित मिश्रा भुवनेश्वर , मनीष शर्मा, दीपक कराड़िया, पुनीत जैन,सत्यनारायणगुप्ता,करन ,देवा,विकाश, अश्विनी, प्रिंस, एवं कॉलोनी निवासियों  का पूर्ण सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*