वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत आयोजित हुआ स्वच्छता कार्यक्रम*

 *वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत आयोजित हुआ स्वच्छता कार्यक्रम*



कोटपूतली–बहरोड़, 8 जून। राज्य सरकार द्वारा 5 जून से 20 जून तक चलाए जा रहे "वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान" के अंतर्गत रविवार को बी.डी.एम. हॉस्पिटल, कोटपुतली में नगर परिषद, सिविल डिफेंस तथा चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेष स्वच्छता अभियान एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के तहत अस्पताल परिसर में श्रमदान कर सफाई की गई तथा उपस्थित कर्मियों और आमजन को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं पारंपरिक जल स्रोतों के महत्व की जानकारी दी गई।  इस अवसर पर नगर परिषद कार्मिकों और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही। इस दौरान एक्सईएन नगर परिषद दीपक मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*