नीमकाथाना का रामलीला मैदान सुना सुना भीषण गर्मी के कारण*

 *नीमकाथाना का रामलीला मैदान सुना सुना भीषण गर्मी के कारण*


***

नीमकाथाना के रामलीला मैदान स्थित चौराहे पर एकमात्र बड़ का पेड़ है ।उसके नीचे भी दो या तीन ऑटो वालों ने रोक रखा है ,क्यों की इस भीषण गर्मी में कोई व्यक्ति घर से बाहर ही नहीं निकलता तो ऑटो में कौन बैठेगा ,इसलिए ऑटो वालों ने पेड़ की छांव में अपने आटो /टैक्सी को लाइन में लगाकर उसके अंदर बैठे थे ।

रामलीला मैदान में यातायात पुलिस के जवान की सेवा रहती थी।।।। लेकिन जिला हटाने के पश्चात अब सब कुछ डावांडोल हो गया है ।कोई किसी की नहीं मानता ,,,आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं ।रोड पर और व्यक्ति एक्सीडेंट के दौरान हाथ या पैर से चोटिल भी हो जाते हैं। क्यों की नीमकाथाना की मुख्य सड़क में दो-दो ,ढाई ढाई फीट, के गड्ढे हो रखे हैं ।

शीर्षक यह है कि, वर्तमान में यहां यातायात कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए ।जिस प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात मिले या मुक्ति मिले।।। क्योंकि  मंडी में बहुत से ऐसे वाहन चालक आते हैं ,जो अपनी गाड़ी को मनमर्जी से आड़ी तिरछी खड़ी करके चले जाते हैं ❓ जिसका खामियाजा आज आम जनता जो इस भीषण गर्मी में यहां  सड़क पर किसी आवश्यक काम के लिए आते हैं। उन्हें जाम के अंदर फंस जाना पड़ता है। इसलिए रामलीला मैदान और सुभाष मंडी में यातायात पुलिस की व्यवस्था वापस आरंभ की जाए ।जिससे कि लोगों में भय रहे ।।और वह अपने वाहनों को सही स्थान पर रोकेंगे।विकास के नाम पर हरे पेड़ 200 वर्ष आयु के उनको काट दिया गया, लेकिन अभी तक तीन-चार महीने हो चुके हैं उनको जमीन से काटे गए थे तब ❓❓

इस भीषण शगर्मी के कारण जिस व्यक्ति को अत्यंत जरूरी कार्य होगा, वही व्यक्ति घर से बाहर निकलता है ।शेष लोग शाम के पांच या 6:00 बजे घर से निकलते हैं ।।ऐसे में रामलीला मैदान हो या सुभाष मंडी हो सुन्नापन ही नजर आता है ❓ 

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत नीमकाथाना सीकर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*