वरुण पथ मानसरोवर से हुई अहिंसा यात्रा रवाना।* -

 *वरुण पथ मानसरोवर से हुई अहिंसा यात्रा रवाना।*  -



- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! मानसरोवर ,वरुण पथ से सीकर जिले को दिगंबर जैन समुदाय ने विश्व शांति की कामना से पद यात्रा विधि विधान से संपन्न की! 

संयोजक जिनेश कुमार जैन ने बताया कि सैंकडों यात्रियों का दल वरुण पथ मानसरोवर से रवाना होकर डांसरोली जिला सीकर पहुंचकर श्री दिगंबर जैन मंदिर समाज समिति डांसरोली के सहयोग से पुरे विश्व में शांति के लिए शांति विधान पूजन किया।

डांसरोली समाज समिति के अध्यक्ष सुनील जैन गंगवाल ने बताया कि जयपुर से आए हुए यात्री एवं स्थानीय समाज के लोगों ने मिलकर बड़े ही धूमधाम से शोभा यात्रा निकाल कर मुलनायक आदिनाथ भगवान कि पूजा कर सामुहिक भोजन ग्रहण किया।

मंत्री ऋतिक झांझरी ने बताया कि जयपुर से आये हुए यात्रीगण एवं स्थानीय समाज के लोग मिलकर अतिशय क्षेत्र लूणवा पहुंचे।

कोषाध्यक्ष रेखा गंगवाल ने बताया कि डांसरोली जैन मंदिर समाज समिति के पदाधिकारियों ने आये हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान कर आभार प्रकट किया जिसमें सुनील गोधा, एडवोकेट शैलेंद्र छाबड़ा, प्रदीप गंगवाल , पवन झांझरी, आशीष झांझरी, सरोज सेठी, सोनू डाकुडा एवं अन्य बड़ी संख्या में जन समूह मौजूद रहा। तत्पश्चात जयपुर से आए हुए यात्री जयपुर के लिए रवाना हुए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*