कोटपूतली के रोवर अनमोल गोयल पहुंचे नीलगिरी ऊटी — राज्य स्तरीय ट्रैकिंग कम शैक्षणिक भ्रमण में कोटपूतली का बढ़ाया मान

 कोटपूतली के रोवर अनमोल गोयल पहुंचे नीलगिरी ऊटी — राज्य स्तरीय ट्रैकिंग कम शैक्षणिक भ्रमण में कोटपूतली का बढ़ाया मान



कोटपूतली, 8 जून 2025

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के समर्पित और कर्मठ रोवर अनमोल गोयल राज्य स्तरीय ट्रैकिंग कम शैक्षणिक भ्रमण के तहत नीलगिरी, ऊटी (तमिलनाडु) पहुंच चुके हैं। यह शिविर 8 जून से 12 जून 2025 तक आयोजित हो रहा है, जिसमें वे शारीरिक दक्षता, सांस्कृतिक सहभागिता, शैक्षणिक चर्चाओं और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन जैसी गतिविधियों में भाग लेकर अनुभव अर्जित करेंगे।


इस राज्य स्तरीय शिविर का नेतृत्व राज्य संगठन आयुक्त  पूर्ण सिंह शेखावत कर रहे हैं। इसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से चयनित रोवर-रेंजर भाग ले रहे हैं, जो स्काउटिंग के मूल्यों और सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय एकता, नेतृत्व और सेवा भावना को सुदृढ़ करेंगे।


अनमोल गोयल वर्तमान में राजकीय लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय, कोटपूतली में अध्ययनरत हैं। उन्होंने इस महाविद्यालय की स्काउटिंग इकाई को सक्रिय और प्रभावशाली रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की अनेक स्काउटिंग गतिविधियों में उनकी भागीदारी उन्हें कोटपूतली क्षेत्र में युवा प्रेरणा स्रोत बनाती है।


इस राज्य स्तरीय शैक्षणिक भ्रमण में चयन होने पर अनमोल गोयल ने स्थानीय संघ कोटपूतली के सभी पदाधिकारियों तथा विशेष रूप से सीओ स्काउट  शरद कुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि “इस उपलब्धि का श्रेय मैं अपने मार्गदर्शकों, विशेषकर  शरद कुमार शर्मा को देता हूँ, जिनके सतत मार्गदर्शन और प्रोत्साहन से मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ।”


वास्तव में, इस चयन में सीओ स्काउट शरद कुमार शर्मा का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है। उन्होंने न केवल अनमोल को इस शिविर के लिए प्रेरित किया, बल्कि आवश्यक मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और तैयारी में भी सहयोग प्रदान किया।


इस उपलब्धि पर स्थानीय संघ कोटपूतली के

जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी  राम सिंह यादव,

प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर (स्काउट)  भागीरथ सिंह मीणा,प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर (गाइड)  मनोरमा यादव,सचिव  रामवीर यादव,असिस्टेंट लीडर ट्रेनर  सीताराम गुप्ता,अतुल कुमार आर्य, संदीप कुमार जांगिड़,

  सहित अनेक गणमान्य जनों ने अनमोल गोयल को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी हैं।


यह शिविर न केवल स्थानीय संघ कोटपूतली की स्काउटिंग गतिविधियों को नई ऊँचाई प्रदान करेगा, बल्कि क्षेत्र के युवाओं में राष्ट्र निर्माण, नेतृत्व विकास, सेवा भावना एवं पर्यावरण चेतना जैसे मूल्यों का विस्तार भी करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*