अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया के जन्म दिन के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में विभिन्न प्रकार के पौधारोपण कर मनाया
*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक कांतिलाल गरासिया के जन्म दिन के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ में विभिन्न प्रकार के पौधारोपण कर मनाया
तत्पश्चात राजकीय अस्पताल कुशलगढ़ में मरीजों को फल फ्रूट्स वितरण किया,गरासिया लंबे समय से छात्र हितों, सामाजिक कार्यों के लिए कार्य करते आएं जो सेवा कार्यों को प्रमुखता देते हैं युवाओं के लिए एक अच्छा संदेश देने का उनका प्रयास रहता है उनका कहना है कई युवा इस ऐसे मौकों पर फिजूल खर्चे कर धन की बर्बादी करते हैं सभी को अपने जन्म दिन पर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन भी बना रहे, अवसर पर मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी कॉलेज कुशलगढ़ के प्राचार्य महेंद्र कुमार देपन,धनराज मईडा,कल्लू निनामा, राकेश डामोर, मानसिंग दामा, भरत मईडा, निलेश कटारा,अर्जुन ताबियार, पुष्पा दामा, सुखराम भूरिया आदि उपस्थित थे।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें