नीमकाथाना में प्रधानमंत्री जेनेरिक जन औषधि केंद्र सीएमएचओ ऑफिस के पीछे ऊपरी मंदिर पर आरंभ हुआ वर्तमान में बंद पूर्णतया**
*नीमकाथाना में प्रधानमंत्री जेनेरिक जन औषधि केंद्र सीएमएचओ ऑफिस के पीछे ऊपरी मंदिर पर आरंभ हुआ वर्तमान में बंद पूर्णतया**
**
प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना का शुभारंभ वर्ष 2017 में हुआ था 2017 में जिन-जिन लोगों ने आवेदन किया था उनके पास ओपन हेतु लेटर आए थे और उन आवेदनों को भर के अधिकतर पूरे राजस्थान में अधिकतर जिलों में यह केंद्र जहां यह जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है वहीं पर अन्य मेडिकल की दुकानों के साथ हॉस्पिटल के अंदर ही यह दुकान संचालित हैं जैसा कि एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर इस प्रकार अन्य जिलों में भी है सीकर जिले में भी संचालित है लेकिन दुर्भाग्य नीम का थाना का है कि यहां संचालित नहीं हुआ जिससे कि इस अनुपम योजना का लाभ नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र के लाखों लोगों को मिलता तो उसे हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अनुपम योजना जिसका लाभ प्रत्येक गरीब आदमी को मिलता लेकिन नीम का थाना की वर्ष 2017 के विधायक महोदय ने यहां के राजकीय कपिल चिकित्सालय में खाली दुकान होते हुए भी जिसके नाम आवंटन हुआ उसे नहीं दी गई और नीम का थाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अनुपम परियोजना का लाभ से नीमकाथाना वंचित ही रहा।
अभी बीते वर्ष नीमकाथाना में ही किसी महिला ने उपरी मंजिल पर जैसा कि आप बोर्ड में देख रहे हो वहां पर यह दुकान ओपन की थी लेकिन विगत दो महीना से बंद है और ऐसा हुआ कुछ नहीं है। उसे दुकान पर भी ऐसा ही बैनर लगा हुआ था और एक युवक बैठता था उसने भी अब इसे बंद कर दी यह नीम का थाना का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है ⁉️
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत नीमकाथाना सीकर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें