किशनपुरा को विजयी ट्रॉफी का ताज, एन्दलावास उपविजेता जवाली मे तृतीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के महाकुंभ का हुआ समापन। चार दिन की प्रतियोगिता मे बीस से ज्यादा टीमो ने लिया भाग,
किशनपुरा को विजयी ट्रॉफी का ताज, एन्दलावास उपविजेता
जवाली मे तृतीय ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता के महाकुंभ का हुआ समापन।
चार दिन की प्रतियोगिता मे बीस से ज्यादा टीमो ने लिया भाग,
दिनेश मेघवाल
रानी (पाली)। इटन्दरा मेडतियान के निकटवर्ती जवाली कस्बे के खेल मेदान मे तृतीय मेघवाल समाज युवा संगठन 7 गाव क्रिकेट प्रतियोगिता के महाकुभ का समापन मुख्य अतिथि घनश्याम मेन्सन, महेश परिहारिया व लक्ष्मण मेन्सन के सानिध्य मे हुआ। कमेटी अध्यक्ष छगनलाल आगलेचा ने बताया कि समापन मेच एन्दलावास और किशनपुरा के बिच खेला गया। जिसमे किशनपुरा ने जीत हासिल की। भामाशाहो द्वारा टीमों को ट्रोफी मोमेन्टो व नकद इनाम देकर सम्मानित किया साथ ही कमेटी अध्यक्ष छगनलाल आगलेचा ने सभी खिलाडीयो व भामाशाहो का आभार जताया इस मौके भामाशाह, विजेता व उप विजेता टीम के खिलाङी, कार्यकर्ता व बङी संख्या मे ग्रामीण व महिलाए मौजूद थी।
- ये रहे मौजूद :-
अध्यक्ष छगन आगलेचा, उपाध्यक्ष रमेश मेसन, महासचिव अशोक मेन्सन, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र मेन्सन, सचिव गुणेश वाघोणा, नारायण मेन्सन, पुर्व अध्यक्ष लक्ष्मण वाघोणा, तोलाराम परिहार, भामाशाह घनश्याम मेन्सन, भामाशाह लक्ष्मण मेन्सन, महेश परिहारिया, क्रिकेट कमेटी अध्यक्ष गोरधन डुठारिया, राकेश सोलंकी, मुकेश परिहार, दिलिप मेन्सन, विजयपाल डुठारिया, ताराचंद माधव डुठारिया, रेखा परिहार व मिडिया प्रभारी शिवराम वाघोणा आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें