संभाग का महामंत्री बनने पर पत्रकार सुभाष सैनी का किया गया सम्मान

 संभाग का महामंत्री बनने पर पत्रकार सुभाष सैनी का किया गया सम्मान


पाटन। जयपुर में जवाहर कला केंद्र पर शनिवार को भारतीय पत्रकार संघ की मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें सीकर संभाग से सुदर्शन चैनल के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी (चला) को संभाग का महामंत्री पद पर मनोनीत किया गया साथ ही जिला नीमकाथाना का तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार मीणा, व तहसील पाटन का अध्यक्ष धर्मेंद्र सैनी को मनोनीत किया गया, मनोनीत होने पर राजस्थान जाट महासभा आईटी प्रकोष्ठ के नीमकाथाना जिला अध्यक्ष डॉ. मानसिंह भावरिया व आईटी प्रकोष्ठ की टीम द्वारा खुशी जाहिर कर सभी को बधाईयां व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। भारतीय पत्रकार संघ के पदाधिकारीयों का आभार जताया, आईटी प्रकोष्ठ के कार्यालय पर सुदर्शन चैनल के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष जी सैनी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई। इस दौरान एडवोकेट प्रकाशचंद मूंड,राजस्थान जाट महासभा खंडेला,एडवोकेट प्रकाश सैन RSSचला, महेंद्र खोखर घसीपुरा मेलनर्स, दामोदर प्रसाद मिठारवाल, पत्रकार अनिल कुमार समोता, बनवारी लाल वर्मा भादवाड़ी, सुरेश सामोता लोहरवाड़ा अजय बुल्डक जुगलपुरा,विकास अजय भावरिया पचलंगी,भोलूराम सैनी कांवट, मनीष सैन नीमकाथाना आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला