सिक्किम में बिखेरी राजस्थानी संस्कृति *नॉर्थ ईस्ट मिनी जंबूरी सिक्किम में झुंझुनूं के स्काउट्स ने की सहभागिता*
*राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू*
सिक्किम में बिखेरी राजस्थानी संस्कृति
*नॉर्थ ईस्ट मिनी जंबूरी सिक्किम में झुंझुनूं के स्काउट्स ने की सहभागिता*
झुंझुनूं के स्काउट्स ने सिक्किम में किया सांस्कृतिक आदान प्रदान
झुंझुनू ,11 फरवरी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश की अनुपालना में नॉर्थ ईस्ट मिनी जंबूरी सिक्किम में राजस्थान प्रदेश से एकमात्र झुंझुनू जिले के ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के 8 स्काउट्स तथा 8 गाइड्स एवं लाठ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंड्रेला के03 स्काउट्स तथा केबीएम पब्लिक स्कूल मंड्रेला के 08 स्काउट्स ने झुंझुनूं स्काउट सचिव बंशीलाल, स्काउटर लक्ष्मण सिंह, गाइडर सुनीता के नेतृत्व में भाग लिया ।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट मिनी जंबूरी का आयोजन राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में सिक्किम प्रदेश में किया गया, जहां पर पूरे राजस्थान से केवल झुंझुनू के दो स्काउट पेट्रोल तथा एक गाइड पेट्रोल ने भाग लेकर राजस्थानी संस्कृति की अनुपम छंटा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जंबूरी के दौरान स्काउट गाइड्स ने राजस्थान की संस्कृति, सांस्कृतिक आदान प्रदान,रहन-सहन, खान पान,पहनावा, प्रदर्शनी, फूड प्लाजा, कैंप क्राफ्ट, झांकी प्रदर्शन,राजस्थानी लोक नृत्य, लोक गायन, तीज त्यौहार सहित विभिन्न प्रकार के संदेशप्रद नाटकों की प्रस्तुति देखकर सिक्किम प्रदेश में राजस्थान की धाक जमाई। उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन पर राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली उपनिदेशक ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
स्काउट्स गाइड्स के सिक्किम से लौटने पर सी. ओ. स्काउट महेश कालावत के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त श्रीमती अनुसुइया सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा,सी. ओ. गाइड सुभिता महला, चिडावा सचिव महेंद्र सिंह,ज्योति विद्यापीठ बगड़ के सचिव चिरंजीलाल सैनी, प्रधानाचार्य इंद्राज मीणा, केबीएम स्कूल प्रिंसिपल सरोज चौधरी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने सभी स्काउट्स गाइड्स को शुभकामनाएं देते हुए सराहना की
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें