डी.पी.एस. उदयपुर में ग्रेजुऐशन डे का सफल समापन नन्हें परिन्दों की ऊंची उडान

 डी.पी.


एस. उदयपुर में ग्रेजुऐशन डे का सफल समापन

नन्हें परिन्दों की ऊंची उडान


उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल

उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर में किंडर गार्टन के छात्रों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को स्मरणीय बनाया गया । इसके लिए ग्रेजुएशन डे समारोह का आयोजन उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर लगभग 270 बच्चों ने भाग लिया। छात्र- छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य संजय नरवरिया ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर भुवन जोशी प्रोफेसर एवं उप प्रमुख (बजट एवं तकनीकी),प्रोफेसर रमित भट्टाचार्य प्रोफेसर एवं उप प्रमुख (प्रशासन एवं शैक्षणिक),मिस्टर एंड मिसेज जकी चक्कीवाला, डॉ. विजय लक्ष्मी चैहान,श्रीमती अंजलि सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में इस तरह के कार्यक्रम समय- समय पर आयोजित करते रहना चाहिए ताकि बच्चों के मनोबल में विकास हो उन्होंने नन्हें-मुन्ने छात्रों को पूर्व प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश हेतु शुभकामनाएँ दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई