उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी पहुंची उदयपुर, एयरपोर्ट पर स्वागत

 उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी पहुंची उदयपुर, एयरपोर्ट पर स्वागत





उदयपुर, 11 फरवरी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार देर शाम उदयपुर पहुंची। अतिरिक्त मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी संदीप वर्मा, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, प्रोटोकॉल ऑफिसर नीलम लखारा एवं उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उप मुख्यमंत्री सोमवार को डबोक में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आतिथ्य में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्टस् के शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि भाग लेंगी।






डिप्टी सीएम उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के उदयपुर आगमन पर एयरपोर्ट पर स्वागत करती उपनिदेशक पर्यटन शिखा सक्सेना।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*