विकसित भारत संकल्प यात्रा शोभागपुरा एवं भुवाणा में पात्रजनों को किया लाभान्वित

 विकसित भारत संकल्प यात्रा

शोभागपुरा एवं भुवाणा में पात्रजनों को किया लाभान्वित


उदयपुर, 18 जनवरी। जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन गुरुवार को बडगांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत शोभागपुरा एवं भुवाणा पहुंची। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने यात्रा वैन का स्वागत किया। तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 5, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 15, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना 24,, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 2, प्रधानमंत्री पोषण योजना के 11, नोडल हेल्थ कार्ड के 27, आयुष्मान कार्ड के 11, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 11, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के 6, प्रधानमंत्री आवास योजना के 6 व प्रधानमंत्री किसान क्रेटिड कार्ड 2 आवेदन भरे गये।

कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द्र बहेड़िया, बड़गांव प्रधान श्रीमती प्रतिभा नागदा, समाजसेवी गजपाल राठौड, जिला परिषद् सदस्य श्रीमती पिंकी माण्डावत पंचायत समिति सदस्य श्रीमती इन्द्रा डांगी व रोशन लाल मेघवाल पंचायत, सरपंच जगदीश डांगी व मोहन लाल डांगी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे। विकास अधिकारी अनिल श्रीमाली, तहसीलदार पर्वत सिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी रामजीलाल वर्मा, सुनिल चौहान आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग