सुविवि- न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन हुए कई कार्यक्रम
सुविवि- न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन हुए कई कार्यक्रम
उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल
डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सात दिवस आई एस एन-एम एल एस यू पहला न्यूरो कैमिस्ट्री स्कूल ऑन एडवांस इन न्यूरो केमिकल रिसर्च टेक्नीक एवम मैनजमेंट ऑफ न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन कई कार्यक्रम हुए।
आयोजन सचिव डॉ विवेक जैन ने बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित हो रही कॉन्फ्रेंस में दूसरे दिन प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार खत्री नाईपर हैदराबाद, ने अंडर स्टेट क्रिटिकल फैक्टर अफेक्टिंग वैरायबिलिटी एंड रीप्रोड्युसिबिलिटी इन असेसमेंट ऑफ़ एनिमल मॉडल ऑफ़ पार्किनसन डिजीज फोकस ओन स्टीरियो टैक्सी सर्जिकल मॉडल पर तथा प्रोफेसर अविनाश मिश्रा ने थैरेपीयूटिक इंप्लीकेशन ऑफ़ स्माल मॉलिक्यूल ड्रिवन इंसिबिशन ऑफ NLRP3 इन्फ्लेमेशन इन पार्किंसन डिजीज पर व्याख्यान दिया, द्वितीय चरण में प्रोफेसर वीके खन्ना, एडजंक्ट प्रोफेसर, नाइपर, हैदराबाद ने पेपर मैजिक ऑफ़ क्वेर्सतींन इन प्रोटेक्टिंग कैडमियम इंदुस्ड न्यूरोडींजनरेशन प्रॉमिसेस फ्रॉम एक्सपेरिमेंटल पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। तृतीय चरण में लैबोरेट्री सेशन चला जिसमें शोध छात्रों एवं प्रतिभागियों ने चूहे के मस्तिष्क की सर्जरी में प्रयुक्त सॉफ्टवेयर एवं उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शन दिया गया, अंतिम सत्र में प्रतिभागियों द्वारा अपना शोध प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा ने विभाग को इस सात दिवसीय भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए आशा जताई कि विभिन्न देशों से आए प्रतिभागियों के लिए यह न्यूरो केमिस्ट्री स्कूल अवश्य ही लाभदायक होगा।साथ ही देश एवं विदेशो के सर्वोच्च शिक्षा एवं अनुसंधान केदो से आए वक्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें