आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित*

 *आरयूबी निर्माण कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित*


*रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी*

जयपुर/उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल

रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल पर सीकर-नवलगढ रेलखण्ड के मध्य दिनांक 21.01.24 को समपार फाटक संख्या 221 पर आरयूबी निर्माण कार्य हेतु ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार  उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- 


*मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*


1. गाडी संख्या 04703, बठिण्डा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 21.01.24 को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया सादुलपुर-लोहारू-सीकर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सादुलपुर-चूरू-सीकर होकर संचालित होगी। 


2. गाडी संख्या 04704, जयपुर-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 21.01.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग वाया सीकर-लोहारू-सादुलपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीकर-चूरू-सादुलपुर होकर संचालित होगी।


3. गाडी संख्या 04706, जयपुर-श्रीगंगानगर रेलसेवा जो दिनांक 21.01.24 को जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग  सीकर-लोहारू-सादुलपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीकर-चूरू-सादुलपुर होकर संचालित होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला