जनहित की योजनाओं पर करें फोकस : जिला कलक्टर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों की समीक्षा

 जनहित की योजनाओं पर करें फोकस : जिला कलक्टर

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों की समीक्षा



उदयपुर, 19 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चल रहे शिविरों की प्रगति की शुक्रवार शाम मुख्य सचिव के निर्देशन में अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक हुई। इसमें शिविरों में जनभागीदारी, शपथ ग्रहण, योजनावार लाभार्थियों की संख्या, शिविरों में होने वाली गतिविधियों यथा प्रश्नोत्तरी स्पर्धा में भागीदारी, पुरस्कार वितरण, मेरी कहानी-मेरी जुबानी, माय भारत वॉलंटियर्स आदि में राज्य लक्ष्य, राज्य औसत के आधार पर जिलेवार समीक्षा की गई। औसत से अधिक उपलब्धि वाले जिलों से उनके वहां अपनाई गई कार्ययोजना की जानकारी ली। वहीं कम उपलब्धि वाले जिलों को जल्द से जल्द सुधार के निर्देश दिए गए। कई मापदंडों में उदयपुर जिले का प्रदर्शन बेहतर पाया गया।

वीसी के बाद जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में जनहित की योजनाओं यथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना आदि पर विशेष फोकस के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना में उदयपुर जिले के तुलनात्मक रूप से अच्छे प्रदर्शन पर चिकित्सा विभाग की टीम को बधाई देते हुए आने वाले समय में और अधिक ऊर्जा से बेहतर कार्य करने को कहा। जिला कलक्टर ने शिविरों में प्राप्त उपलब्धियों को ऑनलाइन पोर्टल पर समय पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद सीईओ और जिला नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़, सीएमएचओ डॉ शंकर बामणिया, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा, नगर निगम के शैलसिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला