अवैध 2.500 किलो गांजा के साथ एक युवक व गिरफ्तार
अवैध 2.500 किलो गांजा के साथ एक युवक व गिरफ्तार
उदयपुर । जिला पुलिस अधीक्षक महोदय भुवन भुषण यादव द्वारा 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही तथा धरपकड के लिये अभियान चलाने के निर्देश प्रसारित किये गये। जिसकी पालना में लोकेन्द्र दादरवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, उदयपुर तथा श्रीमती शिप्रा राजावत, पुलिस उप अधीक्षक, वृत नगर पूर्व उदयपुर के सुपरविजन व दिशानिर्देश में फूलचन्द टेलर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना मय जाब्ता 18 जनवरी को थाने से रवाना हो गश्त करते हुए नेशनल हाईवे नं 08 पर तंदुरी तोप रेस्टोरेन्ट के सामने नाकाबंदी प्रारम्भ की नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनो को चैक किये जा रहे थे। समय 10-50 पीएम पर प्रतापनगर की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर प्लास् टिक का कटटा रखकर एक व्यक्ति आता हुआ नजर आया जो पुलिस जाब्ते को देख अपनी मोटरसाईकिल को युटर्न लेकर वापस घुमाने लगा प्लास्टिक के कटटे कोई संदिग्ध वस्तु होने का अंदेशा होने से उसको जाब्ता पुलिस की मदद से पीछा कर घेरा देकर पकडा व पकडे गये व्यक्ति से मोटरसाईकिल पर आगे रखे प्लास्टिक के कटटे मे रखे हुए सामान के बारे मे पुछा गया तो उसके द्वारा कोई संतोषप्रद जबाव नही दिया जिस पर प्लास्टिक के कटटे को खोलकर देखा गया तो उसमे अवैध गांजा होना पाया गया। उक्त व्यक्ति का नाम पता पुछा गया तो उसने अपना नाम विक्रम सिह पिता निर्भय सिसोदिया जाति राजपुत उम्र 23 वर्ष निवासी कुथवास की भागल थाना खेरोदा जिला उदयपुर होना बताया विक्रम सिह के कब्जे से प्राप्त गांजा का वजन किया गया तो 2 किलो 540 ग्राम होना पाया विक्रम सिह द्वारा अवैध गांजा मोटरसाईकिल पर परिवहन करने से उक्त गांजा व मोटरसाईकिल को मोके जब्त किया जाकर अभियुक्त विक्रम सिह को धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। मामले के सम्बन्ध में थाना सवीना पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही करने वाली टीम मे फूलचन्द टेलर थानाधिकारी सवीना, अखिलेश्वर कुमार हैडकानि नं 1203 जितेन्द्र दीक्षीत कानि नं 1917, विक्रम सिह कानि नं 1959, राजकुमार कानि नं 106 शामिल है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें