अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी 3 प्रकरण दर्ज कर 263700 रुपये की शास्ती लगाई’

 अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी

3 प्रकरण दर्ज कर 263700 रुपये की शास्ती लगाई’


उदयपुर 19 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को हुई कार्यवाही में अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के कुल 3 प्रकरण दर्ज कर अवैध खनन की शास्ती राशि 2 लाख 63 हजार 700 रुपए आरोपित की गई।

खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसआईटी टीम ने कार्यवाही करते हुए सुखेर में 1 डम्पर अवैध खनिज मेसेनरी स्टोन व पुलिस थाना डबोक 1 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज मेसेनरी स्टोन जब्त व 1 प्रकरण खनिज बजरी 4 मै.टन की एफआईआर पुलिस थाना टीडी में दर्ज की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई