अफीम डोडा परिवहन करते हुए एक गिरफ्तार


 अफीम डोडा परिवहन करते हुए एक गिरफ्तार


कानोड़। कानोड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा परिवहन करते हुवे मोटरसाईकिल सहित एक आरोपी गिरफतार किया है।

 जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण, भा.पु.से. द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की धरपकड अभियान के तहत श्रीमती डॉ. प्रियंका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण-उदयपुर) के नेतृत्व एवं रविन्द्र प्रताप सिंह वृताधिकारी वृत वल्लभनगर के सुपरविजन में शुक्रवार को आम्बा का कुँआ तिराया व मोर्निंग गश्त के दौरान एक मोटरसाईकिल चालक नानुराम पुत्र ऊंकार मीणा जाति रावत (मीणा) उम्र 46 साल निवासी डेलवास पुलिस थाना डूगला जिला चित्तोडगढ को अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा विमल पान मसाला के दो बैगो मे परिवहन करने से अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा कुल वजन 12 किलो 460 ग्राम के पकडा व मोटरसाईकिल आर.जे. 27 बी.के. 6599 व मादक पदार्थ जब्त किया गया व आरोपी को एनडीपीएस की धारा में गिरफतार किया। प्रकरण की जांच पुनाराम पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना भीण्डर द्वारा किया जा जा रही है । टीम मैं थाना कानोड थानाधिकारी मनीष कुमार उ.नि..कानि दषरथ कानि. ओमप्रकाश कानि चेतनप्रकाश कानि सुनील दत्त सोहनलाल शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला