अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी 9 प्रकरण दर्ज कर 926572 रुपये की शास्ती लगाई’

 अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी

9 प्रकरण दर्ज कर 926572 रुपये की शास्ती लगाई’



उदयपुर 17 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को हुई कार्यवाही में अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण के कुल 9 प्रकरण दर्ज कर अवैध खनन की शास्ती राशि 9 लाख 26 हजार 572 रुपए आरोपित की गई।

खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसआईटी टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सराडा मेंं 3 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनिज बजरी व पुलिस थाना फतेहनगर में 1 ट्रेक्टर ट्रॉली, खनिज एम.सेंड व 1 प्रकरण खनिज बजरी स्टॉक 40 मै.टन में 2 प्रकरण जिसमें एक जेसीबी व 2 ट्रेक्टर ट्रॉली खनिज मेसेनरी स्टोन, पुलिस चौकी ईसवाल में एवं पुलिस थाना ऋषभदेव में 2 ट्रेलर खनिज चाईना क्ले जब्त किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग