जीतो हाउस का लोकार्पण एवं ‘समागम रिश्तो का’ का आयोजन 14 दिसम्बर को - प्रसिद्ध गीतकार व कवि मनोज मुंतशिर शुक्ला देंगे विशेष प्रस्तुति - आयोजन को लेकर जीतो के पदाधिकारियों ने किया पोस्टर का विमोचन
जीतो हाउस का लोकार्पण एवं ‘समागम रिश्तो का’ का आयोजन 14 दिसम्बर को
- प्रसिद्ध गीतकार व कवि मनोज मुंतशिर शुक्ला देंगे विशेष प्रस्तुति
- आयोजन को लेकर जीतो के पदाधिकारियों ने किया पोस्टर का विमोचन
-
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जैन समाज की अग्रणी एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन (जीतो) उदयपुर चैप्टर के तत्वावधान में सुखराज नाहर जीतो हाउस का भव्य लोकार्पण व ‘समागम रिश्तो का’ समारोह का आयोजन रविवार 14 दिसंबर शाम 5 बजे प्रताप गौरव केन्द्र सभागार में आयोजित होगा।
जीतो उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया ने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध गीतकार, लेखक, कवि मनोज मुंतशिर शुक्ला ‘समागम रिश्तो का’ विषय पर विशेष प्रस्तुति देंगे। आयोजन को लेकर सोमवार को जीतो उदयपुर के पदाधिकारियों ने पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग समितियों का गठन किया गया। जो अपने-अपने कार्यों को मूर्त रूप देने में जुट गए। जीतो हाउस का लोकार्पण भामाशाह सुखराज नाहर एवं नाहर ग्रुप मुम्बई द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीतो एपेक्स के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी करेंगे। सम्मानित अतिथि के रूप में जीतो एपेक्स के सचिव महावीर चपलोत उपस्थित रहेंगे। समारोह गौरव दिनेश खोडनिया, शांतिलाल वेलावत, किशोर चौकसी, ओपी चपलोत होंगे।
मुख्य सचिव अभिषेक संचेती ने बताया कि इस समारोह में जैन समाज के 5 हजार से अधिक प्रबुद्धजन भाग लेंगे। ‘समागम रिश्तो का’ आयोजन में मनोज मुंतशिर शुक्ला की प्रस्तुतियों के साथ-साथ भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होगी। इस समारोह में जैन समाज के लिए जीतो की नई योजनाओं की घोषणा भी होगी।
पोस्टर विमोचन में जीतो उदयपुर के एडवाईजर राजकुमार फत्तावत, नरेन्द्र सिंघवी, अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, उपाध्यक्ष नितुल चण्डालिया, मुख्य सचिव अभिषेक संचेती, कोषाध्यक्ष प्रतीक हिंगड, सचिव सुधीर चित्तौड़ा, अरूण माण्डोत, यूथ विंग अध्यक्ष दिव्यद दोशी, लेडिज विंग अध्यक्षा अंजली सुराणा, कार्यकारिणी सदस्य यशवंत कोठारी, योगेश पिछोलिया, युथ विंग से काम्या बोल्या, हर्षित सिंघटवाडिय़ा, धू्रव सिंघवी सहित सदस्य मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें