26 दिसम्बर को भामसं की हुंकार रैली हेतु महाजन में विद्युतकर्मियों से किया सम्पर्क*



*26 दिसम्बर को भामसं की हुंकार रैली हेतु महाजन में विद्युतकर्मियों से किया सम्पर्क*



जयपुर/ 26 दिसम्बर को जयपुर राजधानी मुख्यालय पर भारतीय मजदूर संघ की प्रस्तावित "विशाल हुँकार रैली" को लेकर आज 8 दिसंबर 2025 को राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ का कार्यक्रम "महासंघ आपके द्वार" के तहत *कार्यालय सहायक  अभियंता(पवस) , जोधपुर डिस्कॉम, महाजन* में विद्युतकर्मियों को हुँकार रैली में आमंत्रित किया गया।

महासंघ के संगठन मंत्री चुन्नीलाल राजस्थानी, महासंघ सदस्य प्रेमसुख बिश्नोई व डिस्कॉम कार्यसमिति सदस्य भीमसेन भाटी प्रवास पर रहे।

प्रदेश संगठन मंत्री चुन्नीलाल राजस्थानी ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ की हुँकार रैली में 1 लाख से अधिक श्रमिक शामिल होंगे, जिसमे बीकानेर जिले से भी सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल होंगे।


इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता भुपेन्द्र जोशी,गुरुप्रीत मान,रोहित बाघला, जयदीप सेन,विकास कस्वां,कानसिंह, रोहिताश चौधरी, सीताराम स्वामी,मुकेश कुमार,घनश्याम शर्मा, मदन मुरारी जी,राधे श्याम स्वामी, नंदराम जी,

सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई