लायंस क्लब जिला 3233E1 ने CA सचिन कुमार जैन को अंतरराष्ट्रीय ‘बेस्ट प्रेसिडेंट 2024-25’ सम्मान
लायंस क्लब जिला 3233E1 ने CA सचिन कुमार जैन को अंतरराष्ट्रीय ‘बेस्ट प्रेसिडेंट 2024-25’ सम्मान
जयपुर लायंस क्लब जिला 3233E1 ने आज खाटू श्याम जी में आयोजित डिस्ट्रिक्ट 3233E1 की द्वितीय कैबिनेट बैठक में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर बाजपयी ने मुख्य अतिथि पीडीजी लायन सुमेर जैन जी के कर कमलों द्वारा सीए सचिन कुमार जैन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त 2025 अध्यक्ष के रूप में सराहनीय कार्य सम्मान के उपलक्ष्य में विशेष सम्मान प्रदान किया गया l
इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि के लिए उन्हें उस समय की इंटरनेशनल प्रेसिडेंट Fabrício Oliveira द्वारा प्रशंसा-पत्र भी प्रदान किया गया, जिसमें उनके नेतृत्व, सेवा कार्यों और वर्षभर की उपलब्धियों की सराहना की गई है। साथ ही उन्हें इंटरनेशनल सम्मान प्रतीक रूपी पिन भी लगायी गई l
सम्मान प्राप्त करते हुए CA सचिन कुमार जैन ने कहा कि यह क्षण उनके लिए गर्व और गहरा संतोष देने वाला है। उन्होंने अपनी टीम, मार्गदर्शकों और सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया, यह बताते हुए कि यह सम्मान सामूहिक प्रयासों का परिणाम है और यह उपलब्धि पूरे जिले की है।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में भी वही ऊर्जा, समर्पण और सेवा-भाव के साथ समाजहित में कार्य जारी रहेगा। वे वर्तमान में जोन चेयरमैन भी है l
समारोह में सह प्रांतपाल प्रथम लायन आशुतोष जी वशिष्ठ,सह प्रांतपाल द्वितीय लायन आर एस मदान , राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के 20 रीजन के रीजन चेयरपर्सन एवं जोन चेयरपर्सन्स एवं कैबिनेट के सदस्य भी उपस्थित थे l


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें