जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने पहुंचे लाखों भक्त
*****जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम में पं, प्रदीप मिश्रा जी की कथा सुनने सुनने को कल दिनांक 1 ,5.2025 को भी लाखों की संख्याओं से भी ज्यादा संख्या में श्रोतागण आने से पूरा का पूरा पांडाल खचाखच भर गया था ।❓इसलिए आयोजन कर्ताओं ने मुख्य गेट को बंद कर दिया था ।जिससे कि कोई अंदर नहीं आ सके
ठीक वैसा ही हाल आज के भी है ,भक्तों की भीड़ एवं बाहर से आने वाले श्रोता गानों की भीड़ और महाशिवपुराण की कथा वाचक के अन्नय भक्तों की भीड़, अधिकाधिक संख्या में श्रोतागण पहुंचे, और आज भी ठीक वैसा ही हाल रहा है ।महाराज श्री के श्रद्धालु भक्तगणों की श्री शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे।।। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह के गुरू ,अनिल कुमार शर्मा, जयपुर 👆
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें