पाटन*:-यात्रियों की सुविधा हेतु बना शौचालय,,,अब असुविधा का गढ़ बना !
*पाटन*:-यात्रियों की सुविधा हेतु बना शौचालय,,,अब असुविधा का गढ़ बना !
गाग्राम पंचायत पाटन में लगभग एक वर्ष पूर्व मुख्य सड़क से दायीं और पाटन कस्बे के नाले (जो की अब प्राचीन काल में एकदम साफ पेयजल पानी पहाड़ों से आता था, लगभग वर्ष में आठ माह तक हर वर्ष ) उसे समय अनुसार ,अब गंदे पानी का और गंदगी का नाला बनाकर रख दिया। इसके ऊपर ग्राम पंचायत पाटन के सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्राम सेवक महोदय ,ने 1 वर्ष पूर्व टेंडर द्वारा इसका निर्माण आने- जाने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु लाखों रुपए खर्च करके बनाया था??? लेकिन इसी सुलभ शौचालय की लगभग 10 दिन पूर्व *जनतंत्र की आवाज* पर न्यूज़ लगी थी। लेकिन आज लगभग 15 दिन पश्चात भी वही हालात है ,जो कि पहले थे⁉️ क्योंकि ग्राम पंचायत के जो सरपंच है, मनोज कुमार उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है,, क्योंकि उनका कार्य संपूर्ण हो गया, उनका भुगतान हो गया⁉️और पंचायत समिति पाटन के बी डी ओ महोदय, का मुख्यालय भी यहां है ,लेकिन वें भी इसे संज्ञान में नहीं लेते है। श्रीमान तहसीलदार महोदय पाटन, इस गंभीर विषय या मामले को संज्ञान में लेकर सुलभ शौचालय को सुगम एवं शौच पश्चात हाथ धोने के लिए* कम से कम पानी युक्त हो*।❓ गंदगी का आलम हमेशा रहता ही है। सो श्रीमान जी से निवेदन है, कि इसकी सुविधा सुनिश्चित करवाने का शर्म करावे।। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत सीकर ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें