देवसेना संगठन खेतड़ी तहसील की कार्यकारिणी घोषित

 *देवसेना संगठन  खेतड़ी तहसील की कार्यकारिणी घोषित





*


खेतड़ी- देवसेना संगठन झुंझुनूं की खेतड़ी तहसील की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई के द्वारा जगत खटाणा निवासी बांसियाला  को तहसील अध्यक्ष,चेतराम खटाणा कांकरिया को उपाध्यक्ष,सचिन गुर्जर खेतड़ी को सचिव,सुनील गुर्जर बबाई को महासचिव  नियुक्त किया।  जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने बताया कि यह नियुक्ति  संगठन के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके जुड़ने से संगठन को गति प्राप्त होगी। डोई ने कहा कि आपको दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं और समाज को एकजुट एवं जागरूक करने के लिए आप मजबूत टीम बनाकर उभारेंगे और समाज को सुदृढ़ एवं शक्तिशाली बनाएंगे। इसी कड़ी में देवसेना संगठन झुंझुनूं आपको बधाई प्रेषित करती है और उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*