देवसेना संगठन खेतड़ी तहसील की कार्यकारिणी घोषित
*देवसेना संगठन खेतड़ी तहसील की कार्यकारिणी घोषित
*
खेतड़ी- देवसेना संगठन झुंझुनूं की खेतड़ी तहसील की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शुक्रवार को जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई के द्वारा जगत खटाणा निवासी बांसियाला को तहसील अध्यक्ष,चेतराम खटाणा कांकरिया को उपाध्यक्ष,सचिन गुर्जर खेतड़ी को सचिव,सुनील गुर्जर बबाई को महासचिव नियुक्त किया। जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने बताया कि यह नियुक्ति संगठन के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके जुड़ने से संगठन को गति प्राप्त होगी। डोई ने कहा कि आपको दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं और समाज को एकजुट एवं जागरूक करने के लिए आप मजबूत टीम बनाकर उभारेंगे और समाज को सुदृढ़ एवं शक्तिशाली बनाएंगे। इसी कड़ी में देवसेना संगठन झुंझुनूं आपको बधाई प्रेषित करती है और उज्जवल भविष्य की कामना करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें