न्यूज़ के उपरांत सी रोड 8 इंची का राइट साइड का कार्य आरंभ


 नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव पाटन में लगभग 10 वर्षों से क्षतिग्रस्त थी,दिल्ली की और जाने वाली मुख्य सड़क है।उसकी लगभग 10 दिन पहले *जनतंत्र की आवाज** न्यूज़  चैनल पर न्यूज़ आई थी। न्यूज़ के उपरांत हफ्ता पर बीत जाने के बाद  विगत दो दिन पहले सीसी रोड 8 इंची का राइट साइड का कार्य आरंभ हुआ है।न्यूज़ में आने के पश्चात, अन्यथा तो यहां के जनप्रतिनिधि व अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अपनी मनमर्जी से करते ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग