पत्रकार यूनियनों द्वारा धनबाद में पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

 पत्रकार यूनियनों द्वारा धनबाद में पत्रकारों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग  





नयी दिल्ली, 2 मई । पत्रकार यूनियनों ने झारखंड के धनबाद में पत्रकारों पर हमला करने वाले कॉंग्रेस के एक स्थानीय नेता एवं उसके परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं। 


सार्क जर्नलिस्ट फोरम के इंडिया चैप्टर के अध्यक्ष सुशील भारती की अगुवाई में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसियेशन के प्रमुख रामनाथ विद्रोही, पीरियोडीकल प्रेस आफ़ इंडिया(PPI) के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र शर्मा एवं यूनाईटेड इंडियन जर्नलिस्ट सोसायटी के प्रमुख उमेन्द्र दाधीच ने झारखंड सरकार से अपराधियों को गुंडा एक्ट के तहत गिरफ्तार करने एवं कॉंग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे से ऐसे व्यक्ति को पार्टी से निकालने की मांग की है। 


उल्लेखनीय है, कि धनबाद जिला कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी एवं उनके परिजनों ने गत 16 अप्रैल को धनबाद प्रेस क्लब मे घुसकर कुछ पत्रकारों के साथ मारपीट की थी। पत्रकारों ने मामला भी दर्ज कराया है,लेकिन अभीतक गिरफ्तारी नहीं हुयी है। इस बीच धनबाद प्रेस क्लब ने सभी संपादकों से अंसारी का वहिष्कार करने का आग्रह किया है। भारती ने इस हमले के विरोध में  गांधी मूर्ति के समक्ष धरना भी दिया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*