एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में गुरुतेग बहादुर स्कूल के टॉपर मनीष साहू का स्वागत किया

 एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में गुरुतेग बहादुर स्कूल के टॉपर मनीष साहू का स्वागत किया



एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय के नेतृत्व में संस्था के माध्यम सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में संस्था सदस्य मनीष साहू ने इंटर में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गुरुतेग बहादुर स्कूल के टॉपर बनने पर संस्था पदाधिकारियों ने मनीष साहू का स्वागत कर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य प्रीति आर्या ने संयुक्त रूप से कहा की मनीष साहू पढ़ाई करने के साथ संस्था के सामाजिक कार्यों में सहभागिता कर समाजहित कार्य कर रहे है और मनीष साहू ने इंटर में पूरी लगन के साथ दिन रात पढ़ाई करके सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गुरुतेग बहादुर स्कूल के टॉपर बने है जिससे हम सभी में बहुत खुशी है और हम मनीष से आशा करते है वो भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते रहें और आगे चलकर देश की सेवा करें

इस दौरान मनीष साहू का स्वागत करने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू संरक्षक हरीश चन्द पाण्डेय पार्षद प्रीति आर्या उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार अमन कुमार सूरज मिस्त्री अभिषेक साहू सुशील राय दीपक कुमार मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*