राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुगराजपुरा में प्राचार्य व सहायक जिला कमिश्नर रोहिताश यादव की अध्यक्षता में पीटीएम का आयोजन हुआ
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुगराजपुरा में प्राचार्य व सहायक जिला कमिश्नर रोहिताश यादव की अध्यक्षता में पीटीएम का आयोजन हुआ
। जिसमें उपस्थित अभिभावकों को विद्यार्थियों की उपलब्धियां की जानकारी साझा करते हुए प्रगति रिपोर्ट कार्ड, दक्षता आधारित आकलन,अंक तालिका वह स्काउट गाइड प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्काउटर गोपाल राम यादव के नेतृत्व में विद्यार्थियों के साथ उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों को "स्वच्छता की ओर" नामक एक लघु फिल्म दिखाई तथा जल उपचार की प्रक्रियाओं से संबंधित गतिविधि आयोजित करवाई। इस अवसर पर व्याख्याता विजेंद्र सिंह, व. अ. निरंजन सिंह, अ. फूलचंद यादव तथा स्वयं प्राचार्य रोहिताश यादव ने अपने -अपने जन्म दिवस पर एक-एक पंखा विद्यालय को भेंट किया। इसके साथ ही उप प्राचार्य रूपाली गर्ग एवं महेंद्र कुमार दिखनी सहायक कोषाधिकारी जयपुर ने अपने पुत्र प्रखर के जन्म दिवस पर पक्षियों के लिए 11 परिंडे लगाए तथा एक पंखा विद्यालय को भेंट किया तथा व्याख्याता विजेंद्र सिंह एवं उपप्राचार्य रूपाली गर्ग ने सभी विद्यार्थियों को फलाहार व नाश्ता करवाया। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा के साथ सहशैक्षिक गतिविधियां नियमित रूप से सभी स्टाफ की सहयोग से संचालित होती रहती हैं जिससे बालक का सर्वांगीण विकास होता हैं। स्काउटर गोपाल राम यादव की प्रेरणा, व्याख्याता की पहल व स्टाफ सुझाव के अनुसार स्टाफ के स्वयं व पारिवारिक सदस्यों के जन्म दिवस पर विद्यालय को आवश्यक संसाधन भेंट करने की परंपरा की शुरुआत करने से अभिभावकों एवं एसएमसी सदस्यों ने प्राचार्य व स्टाफ का आभार प्रकट करते हुए प्रशंसा की। इस अवसर पर उपस्थित अभिभावको शिक्षकों,तथा विद्यार्थियों को प्राचार्य ने धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें