इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ में इग्नू के नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के परिचय सत्र का आयोजन

 इग्नू अध्ययन केंद्र 2312 श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ में इग्नू के नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के परिचय सत्र का आयोजन


।।।

 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र 2312 श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ में जनवरी सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का परिचय सत्र आज दिनांक 16 मार्च 2025 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जयपुर के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ शेर सिंह ने अपने  उद्बोधन में इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। डॉ शेर सिंह ने अपने उद्बोधन में इग्नू पाठ्यक्रम का विद्यार्थियों के जीवन व कौशल विज्ञान के संदर्भ में उपयोगिता विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इग्नू अपने लर्नर को पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए लचीलापन प्रदान करता है जिसमें विद्यार्थी अधिकतम समय अवधि में अपने पाठ्यक्रम को अपनी सुविधानुसार पूरा कर सकता है। विद्यार्थी चाहे तो अपनी आवश्यकतानुसार अध्ययन केंद्र या क्षेत्रीय केंद्र को भारतवर्ष के किसी भी क्षेत्रीय केंद्र या अध्ययन केंद्र में स्थानांतरित करवा सकता है। डॉ शेर सिंह ने डिजिटल माध्यम से इग्नू की वेबसाइट में विद्यार्थी संबंधित विभिन्न लिंक तथा उनको किस प्रकार उपयोग किया जाए इसके बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को वर्तमान में चल रहे DECE कार्यक्रम के बारे में तथा उनके असाइनमेंट व प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र 2312 के HOI डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि आज इंडक्शन मीटिंग में विभिन्न क्षेत्रों से 350 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित हुए तथा अपने कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।  

इस दौरान अध्ययन केंद्र 2312 के उप समन्वयक डॉ जितेंद्र कांटिया ने डॉ शेर सिंह का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुको का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम में डॉ आनंद शर्मा, श्री प्रेम सिंह, श्री पवन कुमार मीणा, श्री प्रभाकर पुजारी, श्री सुधाकर पुजारी, सुरज्ञान कंवर व समस्त छात्र-छात्राएं जिन्होंने इग्नू अध्ययन केंद्र हेतु डिप्लोमा / सर्टिफिकेट कोर्स में पंजीकृत है उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग