एडीएम नीमकाथाना ने सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, कहीं कर्मचारी अनुपस्थित तो कहीं कार्यालय मिले बंद
*एडीएम नीमकाथाना ने सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण,
कहीं कर्मचारी अनुपस्थित तो कहीं कार्यालय मिले बंद
जनतंत्र की आवाज/ वीरेंद्र शर्मा
नीमकाथाना--अतिरिक्त जिला कलेक्टर भागीरथ साख ने ग्राम पंचायत बांछडी खुर्द में स्थित सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राकेश कुमार कुलदीप अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे। निरीक्षण में निम्न कमियां पाई गई--
1. ग्राम पंचायत बांछडी खुर्द में ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित पाया गया किंतु बिना किसी सूचना के दोनों कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध राजस्थान सीसीए नियमों के तहत विभागीय कार्यवाही हेतु विकास अधिकारी नीमकाथाना को लिखा जाकर निर्देशित किया गया।
2. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाछडी खुर्द में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित पाई गई व आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था सामान्य पाई गई। 3.बाछडी खुर्द में संचालित पशु चिकित्सा उप केंद्र में पशुधन निरीक्षक उपस्थित पाया गया।
4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांछडी खुर्द में मिड डे मील का निरीक्षण करने पर पोषाहार मेन्यू अनुसार पाया गया। मौके पर व्यवस्था संतोषजनक मिली।
5. कार्यालय उप स्वास्थ्य केंद्र बाछडी खुर्द प्रातः 11:35 बजे बंद पाया गया। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी नीमकाथाना को संबंधित कार्मिक के विरुद्ध सीसीए रूल्स के तहत कार्यवाही हेतु लिखा जाकर निर्देशित किया गया।
6. कृषि पर्यवेक्षक केंद्र बाछडी खुर्द प्रातः 11:20 बजे बंद पाया गया। उक्त केंद्र में कार्यरत कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु सहायक कृषि अधिकारी नीमकाथाना को लिखा जाकर निर्देशित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें