पीएम श्री मारू स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित
पीएम श्री मारू स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित
सीकर। पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को पीटीएम के दौरान परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे। प्रत्येक कक्षा के प्रथम द्वितीय तथा तृतीय रेंक प्राप्त छात्राओं का माल्यार्पण तथा तालियां बजाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य दिनेश पुरोहित ने ग्रीष्म अवकाश के दौरान घर पर किए जाने वाले क्रियाकलाप का विस्तार पूर्वक बताया उनके अभिभावकों को भी इस बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए, तथा उनकी छात्राओं का शैक्षिक स्तर की जानकारी देते हुए प्रोग्रेस कार्ड वितरित किए गए। इस अवसर पर सी ओ स्काउट बसंत लाटा ने भी बच्चों को प्रेरक संबोधन दिया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें