संदेश

अक्टूबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल के नेतृत्व में डाबला फायरिंग मामले के मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

 *नीमकाथाना पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल के नेतृत्व में डाबला फायरिंग मामले के मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार **** नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव  डाबला में दीपावली बाद सुबह सवेरे बाजार में एक युवक को नाम पूछ कर गोली मारी गई , और उसके  बाद में मोटरसाइकिल सवार  जो की युवक को गोली मारने आए थे ।युवक के हाथ में गोली मारकर भाग रहे थे । इस दौरान मोटरसाइकिल को आग लग गई और वे सभी फरार हो गए।  इस  घटना से डाबला ग्राम में दशहत का माहौल हो गया था । और जन आक्रोश  इतना चरम पर था ,  कि डाबला पुलिस थाने का घेराव करने की तैयारी थी । कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं । नीम का थाना के पुलिस उपाधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और डाबला पुलिस थाने की संयुक्त कार्यवाही से तीनों अभिव्युक्तों को गिरफ्तार किया गया ,जो की महिलाओं के वेश में छुपे हुए थे उनका वीडियो अनुसार पहले बाजार में जुलूस निकाला गया । डाबला पुलिस थाने में गिरफ्तार विकास गुर्जर ,सचिन गुर्जर ,और टाइगर उर्फ दिनेश गुर्जर है जो की अवैध हथियारों से हत्या के प्रयास में थे । और उसके पश्चात उन्हें गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही ...

तैराकी स्पर्धा में दिखा उत्साह राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेलगांव में हुआ आयोजन

चित्र
 तैराकी स्पर्धा में दिखा उत्साह राष्ट्रीय एकता दिवस पर खेलगांव में हुआ आयोजन फोटो संलग्न उदयपुर, 31 अक्टूबर। लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई की 150 वी जयन्ती के अवसर पर एक जिला एक खेल/पंच गौरव योजना अन्तर्गत जिला प्रशासन, एन.सी.सी., क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र शुक्रवार को सांय 3.00 बजे महाराणा प्रताप खेलगॉव उदयपुर तरणताल पर तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गो के तैराकी द्वारा भाग लिया जाएगा। प्रतियोगिता 50, 100 एवं 200 मीटर फ्री स्टाईल,  50 , 100 एवं 200 ब्रेस्ट, 50, 100, 200 बेक स्ट्रोक एवं 50 एवं 100 मीटर बटर फलाई  की प्रतियोगिता आयोजित की गई । इसमें शहर के विभिन्न आयु वर्ग के तैराक, एन.सी.सी. के तैराको द्वारा भाग लिया गया। तैराकी प्रतियोगिता के परिणाम में 50 मी. फ्रि स्टाईल बालक अन्डर 11 आयु वर्ग में हिमाश मालवीय प्रथम, तनुष सक्सेना द्वितीय एवं आर्यन तृतीय, 50 मीटर बेक में हिमांश प्रथम 50 मीटर ब्रेस्ट मे तनुष प्रथम बालिका अन्डर 11 वर्ष आयु वर्ग 50 मीटर फ्रि स्टाईल में नित्या शर्मा प्रथम, ...

राष्ट्र की एकता और अखंडता सर्वपरी का भाव लिए निकाली पदयात्रा*

चित्र
 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* राष्ट्रीय एकता मार्च का भव्य आयोजन  *राष्ट्र की एकता और अखंडता सर्वपरी का भाव लिए निकाली पदयात्रा*  झुंझुनू, 31 अक्टूबर,  जिला प्रशासन झुंझुनू के तत्वावधान में  राज्य सरकार के निर्देशानुसार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर राष्ट्र की एकता एवं अखंडता तथा सुरक्षा को बनाए रखने हेतु, एक भारत आत्म निर्भर भारत की भावना के साथ जिला स्तरीय यूनिटी मार्च पदयात्रा नेहरू पार्क से गांधी पार्क तक आयोजित की गई।  एकता मार्च का प्रारंभ राष्ट्रगान की धुन को बैंड प्रदर्शन के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए किया गया तत्पश्चात एकता मार्च को जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग एवं विधायक राजेंद्र भांबू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।   जिला स्तरीय पदयात्रा नेहरू पार्क से रवाना होकर कलेक्ट्रेट सर्किल, नगर परिषद, बस स्टैंड, राजकीय अस्पताल, जे.पी. जानू स्कूल, साहुवा कुआं एसबीआई बैंक के सामने से होती हुई गांधी पार्क पहुंची, जहां पर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग एवं विधायक राजेंद्र ...

भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ने राष्ट्रीय एकता दिवस सप्ताह के दौरान किया कार्यक्रम-सियाक

चित्र
 भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ने राष्ट्रीय एकता दिवस सप्ताह के दौरान किया कार्यक्रम-सियाक राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा संचालक किशनलाल सियाक के नेतृत्व में  में आयोजित  डीएलएड छात्र /छात्रा अध्यापक/ अध्यापिका  का स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा (कटराथल ) सीकर में किया जा रहा है। जिसमें एकता दिवस सप्ताह का आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है ,लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारत देश में एकता का संदेश पहुंचाने के लिए ,कुटुंबकम भावना का विकास करने के लिए,  जन-जन में चेतना जागृति करने के लिए एकता दिवस सप्ताह के दौरान निबंध प्रतियोगिता,  भाषण प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता ,  वाद विवाद प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला एवं स्काउट गाइड द्वारा एकता दिवस का प्रतीक नाम  बनाकर एकता का संदेश प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में दौलतपुरा सरपंच दिनेश कुमार , रामचंद्र ठेकेदार, शिविर संचालक किशनलाल...

केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय अपर सचिव ने राज्य के पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक में पशुपालकों की आर्थिक समृद्धि के लिए समन्वित प्रयास जरूरी,बस्सी सीमन बैंक का निरीक्षण

चित्र
 केन्द्रीय पशुपालन मंत्रालय अपर सचिव ने राज्य के पशुपालन विभाग के अधिकारियों की बैठक में पशुपालकों की आर्थिक समृद्धि के लिए समन्वित प्रयास जरूरी,बस्सी सीमन बैंक का निरीक्षण -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। आज 31 अक्टूबर, 2025 को केन्द्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन व डेयरी विभाग की अपर सचिव डॉ. वर्षा जोशी ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित सचिवालय में पशुपालन विभाग, राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं, केंद्र प्रायोजित कार्यक्रमों तथा राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। अपर सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय डिजिटल पशुधन मिशन एक इंटीग्रेटेड आई टी इकोसिस्टम है। इसका मुख्य उद्देश्य तकनीक समर्थित प्रणाली के माध्यम से विभाग की योजनाओं, लाभ प्रक्रिया, प्रगति की पशुपालकों को बेहतर जानकारी उपलब्ध कराना है जिससे कम समय में वांछित परिणाम मिल सके। राजस्थान जैसे पशुधन प्रधान राज्य में एनडीएलएम के माध्यम से पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने, पशुपालकों की आय बेहतर करने और पशुओं तथा पशु उत्पादों को ट्रेस करने की क्षमता वृद्धि में बहुत मदद मिलेगी। डॉ. जोशी ने ...

नीमकाथाना के वार्ड नंबर 17 जहां प्रतिदिन लगता है जाम जबकि वहां निजी चिकित्सालय भी**** * नीमकाथाना के वार्ड नंबर 17 में बहुमंजिली इमारत में निजी जीवन रेखा रिसर्च अस्पताल है ।

चित्र
 *नीमकाथाना के वार्ड नंबर 17 जहां प्रतिदिन लगता है जाम जबकि वहां निजी चिकित्सालय भी**** * नीमकाथाना के वार्ड नंबर 17 में बहुमंजिली इमारत में निजी जीवन रेखा रिसर्च अस्पताल है ।  लेकिन इसमें विडम्बना यह है , कि निजी चिकित्सालय की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लगभग 5 ,6 वर्षों से प्रतिदिन यहां घंटोभर का जाम लगना आम बात है। ऐसा ने केवल यहां नहीं हो रहा है, बल्कि नीम का थाना की कपिल मंडी, सुभाष मंडी ,खेतड़ी मोड़, राजकीय चिकित्सालय के सामने और  लगभग-लगभग  सभी वार्डों में और गांवड़ी मोड़ और शहर में अनेकों स्थानों पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण होने से गली-गली, मोहल्ले मोहल्ले में वहां के रह वासियों ने इस कदर सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया है ,, कि अब वहां एक ऑटो भी नहीं जा सकता , लेकिन इस पर नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी एवं यातायात पुलिस नीमकाथाना की कोई संज्ञान नहीं लेती ।। यदि नीमकाथाना के प्रशासनिक अधिकारी उचित नियमानुसार आवश्यक  कार्यवाही को अंजाम दें ।।। तो नीम का थाना को सरकारी जमीन अतिक्रमण से और प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।  रिपोर्टर ::: वॉइस ...

राधा वृन्दावन चंद्र की शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब* *भव्य शोभायात्रा के साथ त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव का हुआ शुभारंभ*

चित्र
 *राधा वृन्दावन चंद्र की शोभा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब* *भव्य शोभायात्रा के साथ त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव का हुआ शुभारंभ* वृन्दावन/उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। चंद्रोदय मंदिर में कार्तिक माह के पावन अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। उत्सव के प्रथम दिवस पर श्रीश्री राधा-वृन्दावन चंद्र की दिव्य शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर नगर को भक्ति रस से सरावोर किया। स्वर्ण-प्रभा से आलोकित रथ पर विराजमान श्रीश्री राधा-वृन्दावन चंद्र के दिव्य दर्शन से भक्तगण भाव-विभोर हो उठे। शोभायात्रा आरंभ होने से पूर्व मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगे और सुगंधित पुष्पों से सुसज्जित किया गया था। भक्तों ने स्वयं रथ को विशेष पुष्पों से अलंकृत किया, जिससे सम्पूर्ण वातावरण में भक्ति और आनंद का अनुपम संगम दिखाई दिया। शोभायात्रा की शुरुआत में ठाकुर श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र को पालकी में विराजमान कर गर्भगृह से बाहर लाया गया और स्वर्ण रथ पर प्रतिष्ठित किया गया। इसके बाद नजर उतारी गई और सोहनी सेवा कर स्वच्छ ब्रज का संदेश जन मानस के म...

मंजू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के द्वाराअतिरिक्त जिला कलेक्टर को ईडब्ल्यूएस के सरलीकरण हेतु ज्ञापन देते हुए

चित्र
 मंजू शर्मा पूर्व उपाध्यक्ष राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड के द्वाराअतिरिक्त जिला कलेक्टर को ईडब्ल्यूएस के सरलीकरण हेतु ज्ञापन देते हुए  केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा आर्थिक कमजोर वर्ग का महिलाओं को कोई लाभ नहीं मिल रहा कारण महिलाओं की आय पिता और पति दोनों की जोड़ी जाती है जबकि एक की जोड़ी जानी चाहिए इसमें संशोधन के लिए कई बार ज्ञापन दे दिया लेकिन किसी प्रकार का लाभ नहीं मिला इस तरह लगभग 50000 महिला प्रभावित हो रही है आर्थिक पिछड़ा वर्ग के प्रमाण पत्र में शादीशुदा महिला के पिता या पति की आय में से केवल मात्र पति की आय जोड़ने का संशोधन किया जाना चाहिए

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेल भवन में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई*

चित्र
 *रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेल भवन में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई* राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार ने आज रेल भवन में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। सभी प्रतिभागियों ने निष्ठापूर्वक शपथ लेते हुए कहा, "मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूँगा और अपने देशवासियों तक यह संदेश पहुँचाने का हर संभव प्रयास करूँगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से लेता हूँ, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता और कार्यों से संभव हुई। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी निष्ठा से योगदान देने का भी संकल्प लेता हूँ।" इस अवसर पर, रेलवे बोर्ड के सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) श्री हितेंद्र मल्होत्रा; रेलवे स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. जगदीश चंद्र; रेलवे बोर्ड की सचिव सुश्री अरुणा नायर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। इस दिवस के उपलक्ष्य में, देश भर में भारतीय रेलवे के ...

विवाह सम्मेलन से पूर्व 551महिलाओ द्वारा विशाल एवं भव्य मंगल कलश यात्रा निकलेगी*

चित्र
 *विवाह सम्मेलन से पूर्व 551महिलाओ द्वारा विशाल एवं भव्य मंगल कलश यात्रा निकलेगी* जिला अध्यक्ष बबलू बबेरवाल के नेतृत्व में सैनी विकास संगठन द्वारा 2 नवम्बर 25 को आयोजित 6 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन की कल सुबह 9.15 बजे 551 महिलाओ द्वारा विशाल एवं भव्य मंगल कलश यात्रा निकलेगी। प्रधान संरक्षक देवी सहाय सैनी ने मीटिंग में बताया कि कलश यात्रा विवाह स्थल शिव मंदिर ढाणी दीपावाली से डीजे पर मंगल गीतों की धुन के साथ आरंभ होकर रूट का चयन ज्योतिबा फुले सर्किल से पुरानी नगरपालिका तिराहे होते कृष्णा टाकिज रोड़ से वापस विवाह स्थल पर समापन होगा।इस हेतु महिला अध्यक्ष सुनीता सैनी की अध्यक्षता में मीटिंग कर पुरी व्यवस्था का पुनरावलोकन कर यात्रा कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया तथा प्रशासन स्वीकृति सहित पुलिस सुरक्षा की माकुल व्यवस्था कर दी गयी हैं। कलश यात्रा बाद विवाह स्थल पर ही महिला संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके साथ ही विवाह कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से की जा रही है तथा अधिक से अधिक संख्या में जन सहभागिता का आव्हान किया जाता है। इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सैनी, कोषाध्यक्ष किरण सै...

बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य ने रफ़्तार पकड़ी* *स्टेशन बिल्डिंग का फाउंडेशन वर्क प्रगति पर* *स्थानीय कला और आधुनिकता के साथ 471 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य*

चित्र
 *बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य ने रफ़्तार पकड़ी* *स्टेशन बिल्डिंग का फाउंडेशन वर्क प्रगति पर* *स्थानीय कला और आधुनिकता के साथ 471 करोड़ रूपये की लागत से किया जा रहा है पुनर्विकास कार्य* बीकानेर शहर के महत्व, सामरिक दृष्टिकोण और पर्यटन संभावनाओं को देखते हुए रेलवे द्वारा यहाँ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। बीकानेर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 471 करोड़ रूपये की लागत से श्अमृत भारत स्टेशनश् योजना के तहत स्टेशन का पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के निर्देशानुसार में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास के कार्य ने गति पकड़ी है। स्टेशन पर मुख्य प्रवेश व द्वितीय प्रवेश पर भूतल सहित 9 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य प्रवेश पर 26000 वर्ग मीटर तथा द्वितीय प्रवेश पर 17000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नई बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। वर्तमान में द्वितीय प्रवेश स्टे...

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस* *अपर महाप्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता शपथ*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस*  *अपर महाप्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता शपथ* उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, जयपुर में शुक्रवार दिनांक 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार हर वर्ष 31 अक्टूबर को भारतीय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मजयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं  जन्मजयंती मनाई जा रही है। शुक्रवार दिनांक 31.10.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया । इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री अशोक माहेश्वरी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।  अपर महाप्रबंधक महोदय ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भ...

जयपुर राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर को बम से उड़ाने की धमकी

चित्र
 जयपुर राजस्थान हाई कोर्ट जयपुर को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है  जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट प्रशासन को मिले ईमेल में बिल्डिंग जल्दी ही खाली करवाने का चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है हमें हाई कोर्ट को बम से उड़ाना पड़ेगा ईमेल प्राप्त होते ही हाई कोर्ट प्रशासन में खल वली मच गही है

भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ने राष्ट्रीय एकता दिवस सप्ताह के दौरान किया कार्यक्रम-सियाक

चित्र
 भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ने राष्ट्रीय एकता दिवस सप्ताह के दौरान किया कार्यक्रम-सियाक राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा संचालक किशनलाल सियाक के नेतृत्व में में आयोजित  डीएलएड छात्र /छात्रा अध्यापक/ अध्यापिका का स्काउट गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा (कटराथल ) सीकर में किया जा रहा है। जिसमें एकता दिवस सप्ताह का आयोजन दिनांक 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है ,लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारत देश में एकता का संदेश पहुंचाने के लिए ,कुटुंबकम भावना का विकास करने के लिए, जन-जन में चेतना जागृति करने के लिए एकता दिवस सप्ताह के दौरान निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता ,पोस्टर प्रतियोगिता , वाद विवाद प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला एवं स्काउट गाइड द्वारा एकता दिवस का प्रतीक नाम बनाकर एकता का संदेश प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में दौलतपुरा सरपंच दिनेश कुमार , रामचंद्र ठेकेदार, शिविर संचालक किशनलाल सियाक , अमिताब धोबी, महेंद्र ...

गोयल ब्लड फाउंडेशन — मानवता की सेवा में समर्पित

चित्र
 *गोयल ब्लड फाउंडेशन — मानवता की सेवा में समर्पित *  जयपुर / सुमित कुमार बैरवा।। रोहिताश जी द्वारा स्थापित गोयल फाउंडेशन अब तक 125 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है। इन शिविरों के माध्यम से अनेक जरूरतमंदों को जीवनदान मिला है और अनगिनत परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है। स्वयं रोहिताश जी ने भी कई बार रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की है। गोयल ब्लड फाउंडेशन सदैव लोगों के जीवन को बचाने के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है, और इसमें रोहिताश जी का योगदान अत्यंत सराहनीय रहा है। रोहिताश जी की अपील: “रक्तदान करें, क्योंकि रक्त एक ऐसी अमूल्य देन है जो केवल मानव शरीर में बनती है। आपका एक यूनिट रक्त किसी की पूरी ज़िंदगी बचा सकता है।” आइए, हम सब मिलकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनें और जीवनदान की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाएं। रक्तदान – महादान, जीवन का सम्मान।

रेलवे बोर्ड के सचिव ने विशेष अभियान 5.0 के दौरान हुई प्रगति और उपलब्धियों का जायजा लिया* *रेल मंत्रालय ने 78, अब451 स्वच्छता अभियान पूरे किए

चित्र
 *रेलवे बोर्ड के सचिव ने विशेष अभियान 5.0 के दौरान हुई प्रगति और उपलब्धियों का जायजा लिया* *रेल मंत्रालय ने 78, अब451 स्वच्छता अभियान पूरे किए * *विशेष अभियान 5.0 के तहत रेलवे अपनी पूर्ण उपलब्धि के करीब, अभियान के अंत तक शेष लक्ष्य पूरा करने के लिए तैयार* *रेलवे ने 12 करोड़ वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया, 27,000 किलोमीटर पटरियों की सफाई की, 520 टन प्लास्टिक कचरा हटाया और जागरूकता अभियानों के माध्यम से हजारों लोगों को शामिल किया।* *लगभग 1500 ट्रेनों में व्यापक सफाई और औचक निरीक्षण किए गए* *363 स्टेशनों पर "कचरे से कला" सेल्फी पॉइंट बनाए गए* रेलवे बोर्ड की सचिव सुश्री अरुणा नायर की अध्यक्षता में आज एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें 2 से 31 अक्टूबर, 2025 तक चलाए गए विशेष अभियान 5.0 के दौरान हुई प्रगति और उपलब्धियों का जायजा लिया गया। इस अभियान का उद्देश्य कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता सुनिश्चित करना और लंबित मामलों का निपटारा करना है। 75,000 स्वच्छता अभियानों के लक्ष्य के मुकाबले, रेलवे ने लक्ष्य से बढ़कर 78,451 स्वच्छता अभियान पूरे ...

राजस्थान पर्यटन की पहल,सातों संभागों में आयोजित होगा घूमर महोत्सव

चित्र
 राजस्थान पर्यटन की पहल,सातों संभागों में आयोजित होगा घूमर महोत्सव जयपुर/ उदयपुर, 30 अक्टुबर । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा 19 नवंबर  शनिवार को राज्य के सातों संभागीय मुख्यालयों पर घूमर महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह महोत्सव शाम 6 बजे से शुरू होगा और जिसमें राज्य की पारंपरिक शाही धरोहर घूमर नृत्य, को नए उत्साह और रंगत के साथ प्रस्तुत किया जाएगा। पर्यटन आयुक्त रूकमणी रियाड़ के अनुसार घूमर नृत्य राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न हिस्सा है और इस महोत्सव के माध्यम से  इसे युवा पीढ़ी और आम जनता  व खासकर  महिलाओं के बीच और व्यापक रूप से लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष महोत्सव के  मुख्य कार्यक्रम सातों संभागों अजमेर,भरतपुर,बीकानेर,जयपुर,जोधपुर,कोटा और उदयपुर में 19 नवंबर को आयोजित होंगे। घूमर महोत्सव में भाग लेने के लिए पर्यटन विभाग की आधिकारिक वैबसाइट व सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर विभाग द्वारा लिंक शेयर कर दिया गया है। पंजीकरण और पात्रताः- महोत्सव में 12 से अधिक आयु की बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं क...

रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को मंज़ूरी* *उत्तर पश्चिम रेलवे के पांच स्टेशन हुए नामित*

चित्र
 *रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को मंज़ूरी* *उत्तर पश्चिम रेलवे के पांच स्टेशन हुए नामित*  रेल मंत्री ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को मंज़ूरी दी है। यह निर्णय नई दिल्ली स्टेशन पर यात्री होल्डिंग एरिया की सफलता को देखते हुए लिया गया है। होल्डिंग एरिया की मदद से नई दिल्ली स्टेशन दिवाली और छठ के दौरान होने वाली अत्यधिक भीड़ को आसानी से संभाल सकता है। होल्डिंग एरिया का निर्माण चार महीने के भीतर पूरा कर लिया गया। होल्डिंग एरिया मॉड्यूलर डिज़ाइन में होंगे। इनका निर्माण स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। रेल मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी होल्डिंग एरिया 2026 के त्यौहारी सीज़न से पहले ही बन जाने चाहिए। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर,गांधीनगर जयपुर, अजमेर, जोधपुर और रींगस स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की मंजूरी दी गई है। 76 स्टेशनों की सूची संलग्न है

हिंदू देवी देवताओं और भगवान का भरी मीटिंग ने उड़ाया मखौल

चित्र
 सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बी आर गवई के अनुचर देवस्थान के शासन सचिव डॉक्टर समित शर्मा  *"हिंदू देवी देवताओं और भगवान का भरी मीटिंग ने उड़ाया मखौल "* -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! डॉ.समित शर्मा MBBS. राजस्थान शासन सचिवालय स्थित अपने चेंबर में दिनांक 27 अक्टूबर,2025 की शाम को देवस्थान विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मीटिंग लेकर विभाग की प्रगति को रिव्यू कर रहे थे तब अचानक उस समय  बड़ी खराब स्थिति उत्पन्न हो गई जब मीटिंग में विभाग के कमिश्नर आईएएस के.एल.स्वामी और अतिरिक्त आयुक्त और दूसरे बड़े कई अधिकारी मीटिंग में उपस्थित थे और विभाग की वित्तीय सलाहकार और दूसरे अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे तो उन्होंने भरी मीटिंग में विभाग के उच्च अधिकारियों से एक ऐसा प्रश्न कर डाला  जिसने सबको सकते में डाल दिया और प्रदेश में शासन कर रही  भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो की सनातन और हिंदू धर्म की सरकार मानी जाती है उस पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया। डॉक्टर समित शर्मा , शासन सचिव देवस्थान विभाग ने मीटिंग में अचानक देवस्थान विभाग के अधिकारियों से भगवान जा मखौल उड़ाते हुए...

राजस्थान सरकार के मुखिया मुख्य मंत्री जी के शासन- प्रशासन प्रकरण निस्तारण की अवहेलना पशु पालन में क्यों

चित्र
 राजस्थान सरकार के मुखिया  मुख्य मंत्री जी के शासन- प्रशासन प्रकरण निस्तारण की अवहेलना पशु पालन में क्यों ?? -- कैलाश चंद्र कौशिक                                  पूर्व में सवाई माधोपुर,पशु पालन द्वारा पूर्ण माह जुलाई, 93 वेतन प्राप्त है। अत: 07/07/1993 की ग्राम पंचायत की मीटिंग और ग्राम पंचायत प्रमाणित हाजिरी ड्यूटी करने पर वेतन नियमानुसार वर्ष बिल वाउचर क्रमांक - 445 संयुक्त निदेशक, पशु पालन, सवाई माधोपुर दि .21/04/1996 से भुगतान दि. 12/06/1996 में नगद पैमेंट पशु चिकित्सालय, हिंडॉन सिटी में दिया है। इसी प्रकार बारा अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र भेजना था, कभी भी नहीं भेजा गया? पशु पालन विभाग इसे भुगतान नहीं देना बता रहा है। लेकिन कोई भी भुगतान मुझे दुबारा नहीं चाहिए और ना ही लेना है। ऐसा झूठ बोलने पर विभाग को सजा मिलनी भी नहीं है ? मैं वरिष्ठ पत्रकार कदापि ना ही दुबारा सरकार को भुगतान की लिखुंगा और ना ही गलत प्रलोभन में दुबारा ( No &  Never Double Payment) भुगतान नहीं लेना है? इसी प्रकार...

वाकल जैन परिषद उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

चित्र
 वाकल जैन परिषद उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न -  आठ एवं आठ से ऊपर तपस्या करने वाले तपस्वियों का किया सम्मान उदयपुर, 28 अक्टूबर। सामाजिक संस्था वाकल जैन परिषद उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन सभागार में आयोजित हुआ। अध्यक्ष मोतीलाल पोरवाल ने बताया कि यह दीपावली व इस वर्ष का दूसरा स्नेह मिलन समारोह वाकल प्रांत के सूरत प्रवासियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम  की अध्यक्षता समाजसेवी राजेंद्र ओरडिया ने की। वही मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी रोशनलाल ओरडिया व विशिष्ठ अतिथि के रूप में सकल जैन समाज उदयपुर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत मौजूद रहे। पोरवाल ने बताया कि वाकल प्रांत के गोगुन्दा तहसील के छोटे गांवों से काफी संख्या में जैन समाज के व्यवसायी उदयपुर व सूरत में व्यापार हेतु प्रवास कर रहे है। वाकल प्रांत के बाहर से आए सदस्यों का परिषद के संरक्षक कालूलाल सिंघवी, दिलीप चौधरी, राकेश पोरवाल तथा पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल पोरवाल, महेश पोरवाल, चुन्नीलाल सांखला ने मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।  अतिथियों ने परिषद के साथ मिलकर सहय...

अर्बन स्क्वायर मॉल में परंपरा और संस्कृति का शानदार उत्सव

चित्र
 अर्बन स्क्वायर मॉल में परंपरा और संस्कृति का शानदार उत्सव उदयपुर । उदयपुर के सबसे बड़े मनोरंजन और शॉपिंग डेस्टिनेशन, अर्बन स्क्वायर मॉल में अक्टूबर महीने भर चले भव्य त्योहारी आयोजनों ने पूरे शहर को रोशन कर दिया। पूरे महीने मॉल में पारंपरिक, सांस्कृतिक और आधुनिक रंगों से सजी कई प्रस्तुतियों, लाइव परफॉर्मेंस और थीम्ड इवेंट्स का आयोजन हुआ, जिसमें 10,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। इन आयोजनों ने गुजराती, राजस्थानी और आधुनिक त्योहारों की झलक को एक साथ समेटते हुए परंपरा, उत्सव और एकता की भावना का उत्सव मनाया। उत्सवों की शुरुआत 2 अक्टूबर को डांडिया रास से हुई, जिसमें 1500 से अधिक प्रतिभागी पारंपरिक गुजराती परिधानों में सजे हुए डांस करते नजर आए। इसके बाद करवाचौथ मेहंदी और म्यूजिकल ईवनिंग्स का आयोजन किया गया, जिसने भारतीय परंपराओं की खूबसूरती और उल्लास को उजागर किया। इसके बाद मॉल राजस्थानी दिवाली उत्सव में बदल गया, जिसमें 6,000 से अधिक ग्राहकों और पर्यटकों ने लोककला और संगीत की रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया। इस दौरान भवई डांस, चरी डांस और कठपुतली शो, रागांश बॉलीवुड बैंड, घूमर डांस ...

राष्ट्रीय जंबूरी के लिए प्रोजेक्ट मॉडल तैयार कर रहे हैं स्काउट गाइड सदस्य

चित्र
 राष्ट्रीय जंबूरी के लिए  प्रोजेक्ट मॉडल तैयार कर रहे हैं स्काउट गाइड सदस्य 19वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी जो कि लखनऊ में 23 नवंबर से 29 नवंबर लखनऊ में आयोजित की जाएगी जिसकी तैयारी के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में रा उ प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा के मैदान पर सात दिवसीय तैयारी शिविर का आयोजन किया जा रहा है  जिसके अंतर्गत शिविर कला एवं पायनियरिंग प्रोजेक्ट सस्पेंशन ब्रिज ,लेडर ब्रिज वाचिंग टावर ,स्टील टावर नोटिस बोर्ड व अन्य प्रकार के विभिन्न  के मॉडल तैयार करने, शिविर कला, हस्तकला, का कार्य बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, किशन लाल सियाग सचिव शिवसिंहपुरा रामप्रसाद भास्कर जिला यूथ सचिव के नेतृत्व में स्काउट मास्टर इरशाद, एलिताब धोबी, देवीलाल जाट, महेंद्र कुमार पारीक , आदिल, मुकेश भूकर व स्काउट गाइड , रोवर रेंजर व स्काउट गाइड प्रभारियों द्वारा किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर  सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन * *उप महानिरीक्षक एवं शाखा प्रमुख/सीबीआई -एसीबी सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस अतिथि वक्ता के तौर पर हुए सम्मिलित* उत्तर पश्चिम रेलवे पर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक मनाया जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत बुधवार दिनांक 29.10.2025 को मुख्यालय के सभागार में  *"सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी"* विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया  जिसमें सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस, डीआईजी एंड हेड ऑफ ब्रांच, सीबीआई-एसीबी, जयपुर अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार बुधवार दिनांक 29.10.2025 को मुख्यालय के सभागार में  "सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी" विषय पर संगोष्ठी में शामिल अतिथि वक्ता सुश्री मनीषा चौधरी, आईपीएस, उप महानिरीक्षक एवं शाखा प्रमुख सीबीआई-एसीबी ने अथिति वक्ता के रूप में सतर्कता जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर रोशनी डाली।  वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री शिवेंद्र मोहन ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि सतर...

सेवा निवृत कर्मचारी पेंशनर्स को नवंबर माह में देना होगा जीवित प्रमाण पत्र

चित्र
 सेवा निवृत कर्मचारी पेंशनर्स को नवंबर माह में देना होगा जीवित प्रमाण पत्र -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। 09 अक्टूबर, 2025 राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 के नियम 134 के अनुसार पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनर को प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है। निदेशालय पेंशन एवं पेंशनर्स वैलफेयर विभाग के निदेशक  लीला राम मीणा ने बताया कि पेंशनर एवं पारिवारिक पेंशनर राज्य सरकार में कार्यरत समस्त राजपत्रित व अराजपत्रित कर्मचारियों (चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को छोड़कर) के द्वारा आईएफएमएस 3.0 पर कर्मचारी स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से  संबंधित कोषालय में व्यक्तिशः उपस्थित होकर अथवा अन्य पूर्व में निर्धारित तरीकों के अनुसार प्रस्तुत कर सकते है। राज्य सरकार के समस्त पेंशनर्स नवम्बर माह  में जीवन प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिनेश कुमार जैन बने इंडियन एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी के सचिव

चित्र
 *जिनेश कुमार जैन बने इंडियन एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी के सचिव * -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। जयपुर निवासी श्री जिनेश कुमार जैन को उनके निरंतर सामाजिक योगदान, उत्कृष्ट कार्यशैली एवं उद्योग जगत में सक्रिय भूमिका को देखते हुए इंडियन एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी (Export Promotion Committee) का सचिव (Secretary) नियुक्त किया गया है। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि श्री जैन का अनुभव, समर्पण और नेतृत्व क्षमता संगठन की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि श्री जिनेश जैन एमएसएमई उद्यमियों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। श्री जिनेश कुमार जैन ने इस अवसर पर अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों और उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हुए उद्योग क्षेत्र के सशक्तिकरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े ने किया भव्य लोकार्पण, उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा भी रहे उपस्थित

चित्र
  राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े ने किया भव्य लोकार्पण, उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा भी रहे उपस्थित स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर विद्यार्थियों की सृजनशीलता का प्रतीक : श्री हरिभाऊ बागड़े,राज्यपाल कोटा, 29 अक्टूबर 2025, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय-कोटा के नवनिर्मित स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री हरिभाऊ किशनराव बागड़े ने भव्य लोकार्पण किया। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय पहुँचने पर माननीय राज्यपाल को एनसीसी यूनिट द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि माननीय उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, अध्यक्षता कुलगुरु प्रो.निमित चौधरी, सम्मानित अतिथि के रूप में श्री मदन दिलावर माननीय शिक्षा मंत्री, श्री संदीप शर्मा, माननीय विधायक कोटा दक्षिण ने की। इस अवसर पर आयोजित समारोह में कोटा विश्वविद्यालय कुलगुरू प्रो.बीपी सारस्वत, वीएमओयू कुलगुरू प्रो. बीएल वर्मा, कोटा कृषि विश्वविद्यालय कुलगुरू डॉ. विमला डूंकवाल, सलाहकार उच्च शिक्षा राजस्थान स...

जयपुर में गोपाष्टमी पर गाय बछड़ों ग्वालो का पूजन सम्मान होता था*

चित्र
 *जयपुर में गोपाष्टमी पर गाय बछड़ों ग्वालो का पूजन सम्मान होता था* ***** जयपुर में राजाओं महाराजाओं के समय से ही गोपाष्टमी के पर्व पर गायों और बछड़े के साथ गोधन को घरों से जंगल से  चराकर लाने वाले ग्वालो का पूजन किया जाता था । भगवान के चार में से तीन धार्मिक संप्रदायों के अनेक मंदिरों की वजह से जयपुर को गुप्त वृंदावन को माना जाता रहा है । कृष्ण जन्माष्टमी और गोपाल अष्टमी पर्व पर राजा के साथ आम प्रजा के जुड़ने से यह जयपुर साक्षात में वृंदावन ही बन जाता था।  गोपाष्टमी के दिन हवेली के चौक और बाड़े में रहने वाली गायों, बछड़े के साथ उनके खूंटों और ग्वालो का पूजन होता था।  गोपाष्टमी के दिन भक्त गोविंद देव जी, गोपीनाथ जी, गोवर्धन नाथ जी आदि कृष्ण मंदिरों में बंधी गायों और बछड़ों का दर्शन करने के बाद भगवान का दर्शन करते थे ।उसे जमाने में जयपुर के मंदिरों की अलग ही गौशाला होती थी। नगर के गौ भक्त नागरिक ढोल मंजीरा को बजानें , हरि कीर्तन करते हुए मंदिरों और गौशालाओं में जाते थे । बालानंद मठ से जुड़े देवेंद्र भगत के मुताबिक जनानी डंयोढीं के बाद शार्दुल सिंह की नाल में रियासत का ...

डी एल एड प्रशिक्षण शिविर का किया औचक निरीक्षण- बाबूलाल गुर्जर

चित्र
 डी एल एड प्रशिक्षण शिविर का किया औचक निरीक्षण- बाबूलाल गुर्जर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के आदेशानुसार स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय डी एल एड स्काउट/ गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा( कटराथल) सीकर परिसर में आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को शिविर गतिविधियों का अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सीकर बाबूलाल गुर्जर और सहायक जिला कमिश्नर स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ओमप्रकाश मेघवाल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। शिविर की आयोजित गतिविधियों का निरीक्षण किया गया एवं बाबूलाल गुर्जर द्वारा संभागियों को स्काउट जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए स्काउट गाइड के नियम प्रतिज्ञाओं के आधार पर जीवन जीने की कला के बारे में बताया गया। आयोजित होने वाली 19 वीं राष्ट्रीय जंबूरी राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड में भाग लेने वाले पंजीकृत दलों के स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा स्तर पर की जा रही तैयारी का अवलोकन किया ,संबंधित सुझाव दिये   गये। प्रशिक्षणार्थियों को तृतीय दिवस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक किशन लाल सियाक ,महें...

करंट से बचने के उपाय हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया

चित्र
 श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11.10.22 की पालना में श्री विनोद शर्मा सेवा निवृत विद्युत अभियंता चोमू जिला जयपुर एवं छगन सिंह चौधरी थाना हाजा हमीरगढ़ में दिनांक 27.10.2025 को उपस्थित होकर सभी मुलाजमानो को करंट से बचने के उपाय हेतु निशुल्क प्रशिक्षण दिया इस दौरान डेमो पवनसिंह हैड कांस्टेबल 766 एवं महिला कानि राधा 217 ने डेमो दिया एवं अंत में थाना अधिकारी  महेंद्र कुमार मीणा द्वारा धन्यवाद अर्पित किया

मांड कोकिला पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई स्मृति 33 वा मांड समारोह का फोल्डर लोकार्पण

चित्र
 मांड कोकिला पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई स्मृति 33 वा मांड समारोह का फोल्डर लोकार्पण    बीकानेर 28 अक्टूबर। मांड कोकिला पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई स्मृति 33 वा मांड समारोह का फोल्डर लोकार्पण जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित अल्लाह जिलाई बाई मार्ग में किया गया । 3 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन आयोजित होने वाले इस समारोह में पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई को खिराजे अक़ीदत के साथ उनके गीतो पर चर्चा होगी । लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेंद्र जोशी, विशिष्ट अतिथि कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार, अध्यक्ष डॉ एम एम बागड़ी, डॉ हनुमान सिंह कसवां, वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक कादरी ,अल्लाह जिलाई बाई परिवार के डॉ अज़ीज़ अहमद सुलेमानी , श्रीमती रजिया अजीज, माही अयाज़ सहित परिवार के सदस्य शामिल थे ।     अल्लाह जिलाई बाई मांड गायकी प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ अज़ीज़ अहमद सुलेमानी बताया कि 3 नवम्बर को पद्मश्री अल्लाह जिलाई बाई की 33 वी पुण्यतिथि पर बड़े कब्रिस्तान में अल्लाह जिलाई बाई के मजार पर कुरआनखानी और पुष्पांजलि होगी । इससे पूर्व प्रात 11 बजे जयनारायण व्यास कॉलो...

अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त "वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने की नियुक्तियां

चित्र
 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधित्व प्राप्त "वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने की नियुक्तियां जयपुर । महिला एवं बाल विकास को समर्पित  सामाजिक कार्यों एवं महिला सशक्तिकरण मे अग्रणी संस्था " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया " ने " नारी शक्ति वंदन  सम्मान समारोह 2025 के अवसर पर  नियुक्तियां की है। महिला जनजागृति ,सशक्तिकरण, शिक्षा, संरक्षण, समाज सेवा को बढ़ावा देते हुए , मानव जीवन की उत्कृष्टता के हितों में नियुक्तियों में विस्तार किया है।  जिनमें सर्व प्रथम डॉ. ए . पी.सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया को (राष्ट्रीय अध्यक्ष विधिक सलाहकार परिषद ) डॉ.राजबाला चौधरी  राष्ट्रीय अध्यक्ष ( कन्या शिक्षा सहायता ), डॉ.प्रतिष्ठा ठाकुर, राष्ट्रीय अध्यक्ष,(कल्चरल विंग ) एवं डॉ. श्याम नंदन प्रसाद को प्रदेश अध्यक्ष , बिहार पटना से ( स्पेशल शिक्षा, राष्ट्रीय शिक्षक गौरव सम्मान& पर्यावरण संरक्षण ) के पद पर नियुक्त किया गया है ।  राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या , सचिव उमा सोनी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार  उपाध्यक्ष राजरानी की अनुशंसा से स...

सिरोही में कांग्रेस सांसद नीरज डांगी ने कहा कार्यकर्ताओं के सम्मान से पार्टी मजबूत होगी

चित्र
 *सिरोही में कांग्रेस सांसद नीरज डांगी ने कहा कार्यकर्ताओं के सम्मान से पार्टी मजबूत होगी ***** आबू रोड , सिरोही सोमवार देर शाम स्थानीय डाक बंगले में कृषि क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष, अमित जोशी द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में कांग्रेस के सांसद नीरज डांगी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मजबूती और सम्मान से ही पार्टी मजबूत होती है । संगठन सर्जन अभियान आम कार्यकर्ता को सशक्त करेगा। और कांग्रेस पार्टी को नई दिशा देगा।  समझ में सांसद नीरज डांगी ने कहा की आप पंक्ति में खड़े अंतिम कार्यकर्ता तक कार्यकर्ताओं का भव्य सम्मान  किया जाएगा तो ही कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। समारोह में सांसद नीरज डांगी सहित प्रधान लीला राम गरासिया , पूर्व प्रधान तेज सिंह देवड़ा , उप प्रधान ललित सिंह सांखला, जेपी सिंह और अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं की निष्ठा की सराहना की । मौसम में बदलाव से भारी बारिश के बावजूद सैकड़ो कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में जोश दिखा।  कार्यक्रम के बाद सांसद नीरज डांगी  ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याएं सुनीं, सैनी समाज अध्यक्ष, राजेंद्र सैनी ने टूटे हुए सड़क मार्ग...

देश के प्रतिष्ठित एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के 75 वर्ष पूर्व

चित्र
 *देश के प्रतिष्ठित एवं अग्रणी पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के 75 वर्ष पूर्व ****** आज दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को देश के प्रतिष्ठित एवं अग्रणी पत्रकार संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जनरल जर्नलिस्ट, आईएफडब्ल्यूजे के 75 वर्ष संपूर्ण होने के शुभ अवसर पर राजस्थान प्रदेश की संपूर्ण जुलाई इकाइयां आज अपने-अपने जिला मुख्यालय पर स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी के कार्यक्रम आयोजित कर इसे मना रही है। इसी क्रम में होटल  सरोवर पोर्टिको में पत्रकारों साथियों द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें पूर्ववर्ती पत्रकारों के संघर्ष व योगदान को याद करते हुए पत्रकारों के समक्ष खड़ी चुनौतियों को लेकर मंथन किया गया।   साथ ही साथ राजस्थान प्रदेश में पत्रकारों के लंबित प्रकरणों और उनके निस्तारण को लेकर भी गहन विचार विमर्श किया गया।  स्थापना दिवस के कार्यक्रमों  के माध्यम से समस्त पत्रकार जगत तक एक विशेष और अनुपम संदेश पहुंचाना ही आईएफडब्ल्यूजे संगठन का आज भी उद्देश्य रहा है। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान , शिंभू सिंह शेखावत

मूंगफली और मूंग खरीद को लेकर सहकारिता मंत्री और एमडी कोऑपरेटिव से मिले खाजूवाला विधायक

चित्र
 *मूंगफली और मूंग खरीद को लेकर सहकारिता मंत्री और एमडी कोऑपरेटिव से मिले खाजूवाला विधायक ****** मूंगफली और मूंग खरीद को लेकर सहकारिता मंत्री और एमडी कोऑपरेटिव से खाजूवाला विधायक डॉक्टर विश्वनाथ मेघनाथ मेघवाल ने मुलाकात कर बताया कि सोमवार को जयपुर में सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक तथा कोऑपरेटिव विभाग के एमडी टीकमचंद बोहरा से मुलाकात की।  विधायक खाजूवाला , मेघवाल ने कहा कि मूंगफली फसल की सही गिरदावरी के साथ किसानों को उनकी फसल पैदावार के अनुरूप टोकन दिए जाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने इस संबंध में जिला कलेक्टर बीकानेर नम्रता वृष्णि सहित कृषि विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की । और विधायक ने बताया कि सहकारिता मंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता को दुरुस्त करते हुए सही गिरदावरी और विभागीय रिपोर्ट के अनुसार मूंगफली और मूंग के टोकन की आवश्यकता का सही आकलन कर रिपोर्ट विभाग को भिजवाई जानी सुनिश्चित करें । जिससे किसानों के लिए टोकन व्यवस्था की जा सके , तथा उन्हें राहत मिले।  रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान  शिंभू सिंह शे...

विप्र सेना के शेखावाटी संभाग संयोजक बने महेश सबलपुरा*

चित्र
 *विप्र सेना के शेखावाटी संभाग संयोजक बने महेश सबलपुरा* ***** सीकर विप्र सेना कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विप्र सेना राष्ट्रीय प्रमुख, सुनील तिवारी और राष्ट्रीय अध्यक्ष , सर्वेश शरण जोशी की सहमति से राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष , दिनेश दादिया ने सीकर के ही सबलपुरा निवासी महेश सबलपुरा को शेखावाटी संभाग संयोजक बनाया है।  महेश सबलपुरा ने संभाग संयोजक बनने पर विप्र सेना राष्ट्रीय संगठन महामंत्री भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा गुरुजी ,सुधीर मिश्रा , सुरेश पारीक , महेश जोशी , डॉक्टर महेंद्र बानूड़ा , पार्षद गोपाल शर्मा , नवीन बुटोलिया ,श्री प्रकाश शर्मा , बालकिशन जोशी, अमित शर्मा , प्रशांत शर्मा ने बधाई दी । महेश सबलपुरा इससे पहले विप्र सेना जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं । रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

नीमकाथाना पुराना बाजार के अनिल कुमार गुप्ता के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड****

चित्र
 *नीमकाथाना पुराना बाजार के अनिल कुमार गुप्ता के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड**** ** नीमकाथाना स्थित पुराना बाजार के अनिल कुमार गुप्ता के बेटे के साथ साइबर फ्रॉड हो रहा है । पिछले दिनों से ।। वह यों की, अनिल कुमार गुप्ता के बेटे की आईडी का इस्तेमाल करके कुछ फाइनेंसर तथा तथाकथित फर्जी व्यक्तियों ने कई नई गाड़ियां निकलवाई और कई नए चेसिस निकलवाए । जबकि अनिल कुमार गुप्ता और इसके पुत्र का इसे कोई वास्ता नहीं है इन्होंने कभी कोई गाड़ी नहीं खरीदी ,, कभी कोई चेसिस नहीं खरीदा।  उल्लेखनीय है कि जब अनिल कुमार गुप्ता को पता चला तो उन्होंने कोतवाली थाने में जाकर अपनी आप बीती लिखित में दी। कोतवाली स्टाफ द्वारा अनिल कुमार गुप्ता को टरकाने वाला जवाब दिया गया।  अर्थात अनिल जी ने कहा गया कि आप संबंधित कंपनी में जाओ। जबकि नियम अनुसार जब कोई पीड़ित व्यक्ति कानून की सुरक्षा हेतु पुलिस थाने में ही जाता है । और यदि वहां पर भी टरकाने वाला जवाब दिया जाए ,तो पीड़ित व्यक्ति की क्या मनोदशा होगी, और वह क्या करेगा । अतः हमारे शहर कोतवाल साहब को भी इस विषय पर अविलंब संज्ञान लेकर नियमानुसार उचित कानूनन कार्य...

मेरी खुद की संपत्ति मुझे दी जाए जो जमीन मैंने खरीदी है जिसकी रजिस्ट्री मेरे नाम है इस जमीन पर चाचा पिता द्वारा हड़प्पी परिवादी रईसका पुलिस नहीं कर रही है मामला दर्ज

चित्र
 जयपुर राजधानी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है खो नागोरियान निवासी बुंदू खान का पुत्र रईस खान ने बताया खातेदारी की कृषि भूमि व ग्राम खो नागोरियान पटवार हल्का भूमि क्षेत्र लूणियावास तहसील सांगानेर जिला जयपुर में खसरा नंबर 34 35 कुल किता एक कुल रक्वा 0.2600 हेक्टर की भूमि स्थित जिसके संबंध में न्यायालय उपखण्ड अधिकारी जयपुर द्वितीय सांगानेर के यहां वाद संख्या 121 /2025 .उनवानी रईस खान बनाम बुंदू खान वागेरा के नाम से दयार कर रखा है न्यायालय श्रीमान द्वारा  दिनांक 15.5.2025 को पक्ष करण द्वारा उपरोक्त वादग्रस्त भूमि का मौका व रिकॉर्ड की यथा स्थिति बनाए रखने के आदेश पारित किए गए हैं यह की आज दिनांक 9.10.2025 को सुबह करीब 9:00 बजे उक्त भूमि पर सलीम खान ,कलीम खान, मुराद खान निजाम खान, छोटू खान ,पुत्रान श्री इमामुद्दीन खान व इनके परिवार के पांच-छह सदास्य निवासीगण 20 बीघे की ढाणी खो नागोरियान जयपुर राजस्थान उक्त भूमि पर ईटी पत्थर लेकर आ गए और उक्त भूमि पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया रईस खान पिता बुंदू खान ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने के लिए तैयार हो गए और उसकी पत्नी ...