नीमकाथाना के वार्ड नंबर 17 जहां प्रतिदिन लगता है जाम जबकि वहां निजी चिकित्सालय भी**** * नीमकाथाना के वार्ड नंबर 17 में बहुमंजिली इमारत में निजी जीवन रेखा रिसर्च अस्पताल है ।
*नीमकाथाना के वार्ड नंबर 17 जहां प्रतिदिन लगता है जाम जबकि वहां निजी चिकित्सालय भी**** *
नीमकाथाना के वार्ड नंबर 17 में बहुमंजिली इमारत में निजी जीवन रेखा रिसर्च अस्पताल है ।
लेकिन इसमें विडम्बना यह है , कि निजी चिकित्सालय की पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से लगभग 5 ,6 वर्षों से प्रतिदिन यहां घंटोभर का जाम लगना आम बात है। ऐसा ने केवल यहां नहीं हो रहा है, बल्कि नीम का थाना की कपिल मंडी, सुभाष मंडी ,खेतड़ी मोड़, राजकीय चिकित्सालय के सामने और लगभग-लगभग सभी वार्डों में और गांवड़ी मोड़ और शहर में अनेकों स्थानों पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण होने से गली-गली, मोहल्ले मोहल्ले में वहां के रह वासियों ने इस कदर सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया है ,, कि अब वहां एक ऑटो भी नहीं जा सकता , लेकिन इस पर नीमकाथाना के उच्च प्रशासनिक अधिकारी एवं यातायात पुलिस नीमकाथाना की कोई संज्ञान नहीं लेती ।। यदि नीमकाथाना के प्रशासनिक अधिकारी उचित नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दें ।।। तो नीम का थाना को सरकारी जमीन अतिक्रमण से और प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: सीकर राजस्थान , शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें