नीमकाथाना पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल के नेतृत्व में डाबला फायरिंग मामले के मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

 *नीमकाथाना पुलिस उपाधीक्षक अनुज डाल के नेतृत्व में डाबला फायरिंग मामले के मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार


****

नीमकाथाना के निकटवर्ती गांव  डाबला में दीपावली बाद सुबह सवेरे बाजार में एक युवक को नाम पूछ कर गोली मारी गई , और उसके  बाद में मोटरसाइकिल सवार  जो की युवक को गोली मारने आए थे ।युवक के हाथ में गोली मारकर भाग रहे थे । इस दौरान मोटरसाइकिल को आग लग गई और वे सभी फरार हो गए। 

इस  घटना से डाबला ग्राम में दशहत का माहौल हो गया था । और जन आक्रोश  इतना चरम पर था ,  कि डाबला पुलिस थाने का घेराव करने की तैयारी थी ।

कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं । नीम का थाना के पुलिस उपाधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और डाबला पुलिस थाने की संयुक्त कार्यवाही से तीनों अभिव्युक्तों को गिरफ्तार किया गया ,जो की महिलाओं के वेश में छुपे हुए थे उनका वीडियो अनुसार पहले बाजार में जुलूस निकाला गया । डाबला पुलिस थाने में गिरफ्तार विकास गुर्जर ,सचिन गुर्जर ,और टाइगर उर्फ दिनेश गुर्जर है जो की अवैध हथियारों से हत्या के प्रयास में थे । और उसके पश्चात उन्हें गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही संपन्न की जाएगी ।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ मीडिया :: शिंभू सिंह शेखावत ,सीकर राजस्थान  ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई