नीमकाथाना का एफएम धड़क संपूर्ण रूप से धड़कने से पूर्व ही बंद।*

 *नीमकाथाना का एफएम धड़क संपूर्ण रूप से धड़कने से पूर्व ही बंद।*




नीमकाथाना में एफएम 88.4 धड़क विगत 20 दिनों पूर्व (लगभग) का आरंभ होटल जय विलास में हुआ था ।और इसका हेड ऑफिस गिर्राज टाॕवर में स्थापित है। 

आज दिनांक 31 /5/25 को मीडिया रिपोर्टर गए गिरिराज टाॅवर की तीसरी मंजिल पर सीढियो से पहुंचने पर देखा,, एक a4 सफेद कागज पर लिखा गया रेडियो बंद।।।।।।हेड ऑफिस अंदर से बंद सा था।और कोई जवाब देने वाला नहीं था।

a4 कागज पर अंकित मोबाइल नंबरों से संपर्क हुआ तो उन्होंने यही कहा कि अभी रेडियो बंद है।इसके क्या है कारण, कोई निजी कारण है, या तकनीकी कारण रहे हैं ।

जिसके कारण नीम का थाना एफएम*धड़क* धड़कते -धड़कते धड़कन बंद हो गई।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर ,शिंभू सिंह शेखावत नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*