सेवानिवृत्ति पर विशाल सत्संग भंडारा का आयोजन
सेवानिवृत्ति पर विशाल सत्संग भंडारा का आयोजन
पाटन
निकटवर्ती ग्राम करजो (अमीरपुर) श्री दिनेश कुमार यादव पुत्र श्री विशंभदयाल जी यादव नौसेना में सेवानिवृत्ति पर पाटन स्टैंड से डीजे के साथ पूरे गांव में माला एवं साफा के साथ फूलों की बरसात के बाद मोटा बाबा स्थान में धोक लगाई एवं बाबा का आशीर्वाद लिया इस मौके पर पाटन स्टैंड पर मजदूर किसानों युवा के नेता श्री रामरतन यादव जी रामप्रताप यादव जी धर्मपाल यादव जी सूंडा यादव जी प्रदीप आर्य सहित कई लोगों ने माला व साफा पहनाकर नौसेना के दिनेश कुमार का स्वागत किया
श्री राम रतन यादव जी ने बताया कि सर्व समाज के हर युवा वर्ग को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि हर क्षेत्र में सभी लोगों को नेवी हो या एयरफोर्स एवं अनेक विभाग में देश के लिए अनेक डिपार्टमेंट सबको सरकारी नौकरी करनी चाहिए इस मौके पर गांव के गणमान्य लोग एवं सैकड़ो लोग पाटन स्टैंड से उनके घर स्थान तक साफा और माला फूल की वर्षा करके लोगों ने स्वागत किया
दिनेश यादव ने बताया कि मैं 30 जनवरी 2010 को भारतीय नौसेना में शामिल हुआ। भारतीय नौसेना के साथ 15 साल की शानदार सेवाएं देने के बाद मैं 31 जनवरी 2025 को नोसेनिक अधिकारी ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हो गया। मैंने पूर्वी नौसेना बेड़े विशाखापट्टनम में 5 साल तक कन्नूर केरल राज्य में माइनस्वीपर जहाज पर सेवा की। उसके बाद मैंने पश्चिमी बेड़े मुंबई के युद्धपोत INS बेतवा की सेवा की। मुझे 2022 में कमांडर इन चीफ कोमोडेटेशन से सम्मानित किया गया। मैं चीफ ऑफ नेवल स्टाफ सचिवालय से सेवानिवृत्त हुआ। मुझे बहुत गर्व है क्योंकि मैं भारतीय नौसेना प्रमुख के साथ काम कर रहा था। मैं अपने युवाओ को रक्षा सेवाओं में शामिल होने के लिए कहना चाहता हूं।मैं 30 जनवरी 2010 को भारतीय नौसेना में शामिल हुआ। भारतीय नौसेना के साथ 15 साल की शानदार सेवाएं देने के बाद मैं 31 जनवरी 2025 को नोसेनिक अधिकारी ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हो गया। मैंने पूर्वी नौसेना बेड़े विशाखापट्टनम में 5 साल तक कन्नूर केरल राज्य में माइनस्वीपर जहाज पर सेवा की। उसके बाद मैंने पश्चिमी बेड़े मुंबई के युद्धपोत INS बेतवा की सेवा की। मुझे 2022 में कमांडर इन चीफ कोमोडेटेशन से सम्मानित किया गया। मैं चीफ ऑफ नेवल स्टाफ सचिवालय से सेवानिवृत्त हुआ। मुझे बहुत गर्व है क्योंकि मैं भारतीय नौसेना प्रमुख के साथ काम कर रहा था। मैं अपने युवाओ को रक्षा सेवाओं में शामिल होने के लिए कहना चाहता हूं।मैं 30 जनवरी 2010 को भारतीय नौसेना में शामिल हुआ। भारतीय नौसेना के साथ 15 साल की शानदार सेवाएं देने के बाद मैं 31 जनवरी 2025 को नोसेनिक अधिकारी ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हो गया। मैंने पूर्वी नौसेना बेड़े विशाखापट्टनम में 5 साल तक कन्नूर केरल राज्य में माइनस्वीपर जहाज पर सेवा की। उसके बाद मैंने पश्चिमी बेड़े मुंबई के युद्धपोत INS बेतवा की सेवा की। मुझे 2022 में कमांडर इन चीफ कोमोडेटेशन से सम्मानित किया गया। मैं चीफ ऑफ नेवल स्टाफ सचिवालय से सेवानिवृत्त हुआ। मुझे बहुत गर्व है क्योंकि मैं भारतीय नौसेना प्रमुख के साथ काम कर रहा था। मैं अपने युवाओ को रक्षा सेवाओं में शामिल होने के लिए कहना चाहता हूं।मैं 30 जनवरी 2010 को भारतीय नौसेना में शामिल हुआ। भारतीय नौसेना के साथ 15 साल की शानदार सेवाएं देने के बाद मैं 31 जनवरी 2025 को नोसेनिक अधिकारी ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हो गया। मैंने पूर्वी नौसेना बेड़े विशाखापट्टनम में 5 साल तक कन्नूर केरल राज्य में माइनस्वीपर जहाज पर सेवा की। उसके बाद मैंने पश्चिमी बेड़े मुंबई के युद्धपोत INS बेतवा की सेवा की। मुझे 2022 में कमांडर इन चीफ कोमोडेटेशन से सम्मानित किया गया। मैं चीफ ऑफ नेवल स्टाफ सचिवालय से सेवानिवृत्त हुआ। मुझे बहुत गर्व है क्योंकि मैं भारतीय नौसेना प्रमुख के साथ काम कर रहा था। मैं अपने युवाओ को रक्षा सेवाओं में शामिल होने के लिए कहना चाहता हूं।
इस मौके पर राम प्रताप यादव मथुरा प्रसाद यादव धर्मपाल यादव सुंडाराम यादव हरिराम कैप्टन कवरसिंह मुकदम
प्रकाश यादव मुकदम कैलाश हवलदार राजेंद्र यादव मेट प्रकाश यादव कृष्ण यादव पवन शर्मा बबलू यादव नरेंद्र यादव सुरेंद्र यादव विक्रम यादव प्रदीप आर्य धीरज यादव सतीश यादव समाजसेवी गांव के सैकड़ो लोग पाटन स्टैंड पर मौजूद रहे एवं
माला व साफा पहनाकर स्वागत किया
पाटन स्टैंड से लेकर पूरे गांव में स्वागत किया गया विगत रात्रि में सत्संग दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया मोटा बाबा स्थान पर जिसमें हजारों लोग शामिल हुए
और गांव के बुजुर्ग लोगों ने सरकारी सेवा में कार्य करने के लिए अनुग्रहित किया एवं गांव का नाम रोशन करने के लिए सर्वे समाज के लोगों से अपील की की हर समाज के लोग सरकारी क्षेत्र में नौकरी करें अपना गांव का नाम रोशन करें जिससे की हमारा भी मनोबल बड़े
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें