आसलपुर जोबनेर श्री दिगंबर जैन मंदिर में चोरी
आसलपुर जोबनेर श्री दिगंबर जैन मंदिर में चोरी
-- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर। श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर आसलपुर में शनिवार,दिनांक 22,फरवरी, 2025 श्री दिगंबर जैन मंदिर चंद्रप्रभु आसलपुर जोबनेर के मंदिर में चोरी हो गई।
जिसमें चोर मंदिर के ताले तोड़कर चांदी के पांच 5️⃣ छत्र बहुमूल्य चांदी के समान एवं श्री जी के गोलक को तोड़कर रुपया पैसा ले गए।
इसके प्रति स्थानीय समाज में प्रशासन का विरोध व्याप्त है।
चोरी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज करवा दी गई है और तुरंत कार्रवाई की मांग की गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें