नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस थाने के सामने प्रतिदिन हजारों लीटर पानी पेयजल व्यर्थ बह रहा है जलदाय विभाग की लापरवाही
नीमकाथानाके कोतवाली के सामने जल दाएं विभाग की लापरवाही से टूटी पाइपलाइन लीकेज को अभी तक सही नहीं करने के कारण हजारों लीटर पानी विथ में बह रह है है और जलदायुक्त विभाग अपनी आंखें बंद कर अनहोनी या जनता को प्यासा छोड़ने का काम कर रहा है
नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस थाने के सामने प्रतिदिन हजारों लीटर पानी पेयजल व्यर्थ बह जाता
है क्योंकि पीएचईडी नीमकाथाना विभाग के ठेकेदार लीकेज को सहीढंग से सुधारते नहीं है और लीपा पोती कर लेते हैं अतः संबंधित विभाग पानी की लाइन की लीकेज सही करने का श्रम करें!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें