नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस थाने के सामने प्रतिदिन हजारों लीटर पानी पेयजल व्यर्थ बह रहा है जलदाय विभाग की लापरवाही



 नीमकाथानाके कोतवाली के सामने जल दाएं विभाग की लापरवाही से टूटी पाइपलाइन लीकेज को अभी तक सही नहीं करने के कारण हजारों लीटर पानी विथ में बह रह है है और जलदायुक्त विभाग अपनी आंखें बंद कर अनहोनी या जनता को प्यासा छोड़ने का काम कर रहा है

नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस थाने के सामने प्रतिदिन हजारों लीटर पानी पेयजल व्यर्थ बह जाता


है क्योंकि पीएचईडी नीमकाथाना विभाग के ठेकेदार लीकेज को सहीढंग से सुधारते नहीं है और लीपा पोती कर लेते हैं अतः संबंधित विभाग पानी की लाइन की लीकेज सही करने का श्रम करें!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*