स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में ध्वज शिष्टाचार

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में ध्वज शिष्टाचार


, विभिन्न प्रकार के ध्वजों की जानकारी ,द्वितीय सोपान की गांठे एवं प्राथमिक सहायता ,दिशा ज्ञान ,कंपास ,खोज एवं परंपरागत चिन्हो ,नक्शा बनाना तृतीय सोपान की गांठो की जानकारी प्रदान की और उनकी उपयोगिता के बारे में स्काउट गाइड  को प्रशिक्षक दल किशनलाल सियाक ,अलिताब धोबी ,इरशाद ,आदिल ,रोशन ढेबानिया द्वारा  प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान मोहनलाल सुखाड़िया राहुल बिजारणिया ,लखन चौहान ,प्रकाश चंद ,बनवारी लाल शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।  स्थानीय संघ थोई सचिव सुवालाल कुमावत ने शिविर की गतिविधियों का अवलोकन किया स्काउट गाइड एवं प्रशिक्षण व्यवस्था को देखकर बधाई दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*