स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में ध्वज शिष्टाचार
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में ध्वज शिष्टाचार
, विभिन्न प्रकार के ध्वजों की जानकारी ,द्वितीय सोपान की गांठे एवं प्राथमिक सहायता ,दिशा ज्ञान ,कंपास ,खोज एवं परंपरागत चिन्हो ,नक्शा बनाना तृतीय सोपान की गांठो की जानकारी प्रदान की और उनकी उपयोगिता के बारे में स्काउट गाइड को प्रशिक्षक दल किशनलाल सियाक ,अलिताब धोबी ,इरशाद ,आदिल ,रोशन ढेबानिया द्वारा प्रदान किया गया । प्रशिक्षण के दौरान मोहनलाल सुखाड़िया राहुल बिजारणिया ,लखन चौहान ,प्रकाश चंद ,बनवारी लाल शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे। स्थानीय संघ थोई सचिव सुवालाल कुमावत ने शिविर की गतिविधियों का अवलोकन किया स्काउट गाइड एवं प्रशिक्षण व्यवस्था को देखकर बधाई दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें