नीमकाथाना में पीडब्ल्यूडी की अनदेखी के कारण स्टेट हाईवे गडढ़ों में तब्दील:-

 नीमकाथाना में पीडब्ल्यूडी की अनदेखी के कारण स्टेट हाईवे गडढ़ों में तब्दील:-


नीमकाथाना के मध्य से गुजरने वाले स्टेट हाईवे सिंघाना से जयपुर रोड पर खेतड़ी मोड़ से 50 मीटर दूर मुख्य सड़क के दाएं और दो दिनों के राजकीय अवकाश का लाभ उठाकर सड़क पर पानी कनेक्शन हेतु वार्ड नंबर 17 के रह वासियों ने खडडा खोदा गया था ।अपना कार्य होने के बाद इस खड्डे को लीपाप़ोती से भरा गया ,,तथा *मलवे* का ढेर सड़क पर यूं ही पड़े हुए लगभग एक माह हो गया है। लेकिन न तो नगर परिषद नीम का थाना द्वारा संज्ञान लिया जाता है ,,,और ना हीं पीडब्ल्यूडी द्वारा संज्ञान  में लेकर इसका दुरस्तीकरण नहीं किया गया,,, जो की नीमकाथाना प्रशासन की लालफीता शाही को दर्शाता है ❓ आदरणीय नीम का थाना प्रशासन  अधिकारी महोदय इस समस्या  को संज्ञान में लेकर इसे दुरुस्त कराने का श्रम हो ❓,जिससे कोई दुर्घटना भी ना हो ,वह सड़क पर चलने वाले वाहन चालको को भी कोई परेशानी नहीं हो।। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत नीमकाथाना सीकर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग