पीडब्लुडी नीमकाथाना की अव्यवस्थाओं की खबर का असर हुआजनतंत्र की आवाज** पर यह न्यूज़ आने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग एक्शन में आया, और ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य आरंभ किया :


 पीडब्लुडी नीमकाथाना की अव्यवस्थाओं की खबर का असर हुआ:-नीम का थाना के निकटवर्ती ग्राम पाटन से होती हुई, दिल्ली वाया कोटपुतली जाने वाली सड़क इन ग्राम पंचायत कार्यालय और पुलिस थाने के सामने पिछले 10 वर्षों से यह सड़क क्षतिग्रस्त थी⁉️ पीडब्ल्यूडी विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया* जनतंत्र की आवाज** पर यह न्यूज़ आने के बाद पीडब्ल्यूडी विभाग एक्शन में आया, और ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य आरंभ किया


गया। जिससे कि ग्राम पंचायत पाटन और राजस्थान पुलिस थाना अपार्टमेंट के सामने मुख्य सड़क जो कि दिल्ली जाने वाली थी, उसकी दुर्दशा अब बहुत अच्छी हो गई है। न्यूज़ चैनल में चलने के बाद उसे न्यूज़ का असर ***नीम का थाना प्रशासन के जिम्मेवार अधिकारी गणों*** ने संज्ञान में लेकर नियमानुसार कार्य किया है। इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शंभू सिंह शेखावत नीमकाथाना सीकर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*