मेडिकल वेस्ट खुले में फेंकने से ?बेजुबान निराश्रित गोवंश अखाद्यय पदार्थ खाकर काल कवलित !!!
मेडिकल वेस्ट खुले में फेंकने से ?बेजुबान निराश्रित गोवंश अखाद्यय पदार्थ खाकर काल कवलित !!!
नीमकाथाना में मुख्य चिकित्सालय के सामने मेडिकल वेस्ट दुकानदार यूं ही फेंक कर इति श्री कर लेते हैं और दुर्भाग्य वास निराश्रित गोवंश भूख प्यास कुछ भी खाने को आतुर रहता है और वह ऐसे और मंडी में जगह-जगह बर्गर और चाऊमीन इतिहास पर रेडी पर बनाते रहते हैं और शाम के समय जाते समय स्वयं का ही वेस्ट वहीं सड़क पर बिखर कर चले जाते हैं । और नीमकाथाना मंडी में (घरेलू गैस सिलेंडर )का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है ⁉️ उन पर कोई रोक नहीं है ⁉️ ऐसे लगता है ,जैसे इनकी नगर परिषद के साथ जुगलबंदी है।।।
लेकिन जिम्मेवार नगर परिषद नीम का थाना मूक दर्शक की भूमिका अदा कर रही है ❓ इन पर कोई संज्ञान नहीं लिया जाता ,और नीमकाथाना मंडी में भी जगह-जगह कचरा की ढेर है ❓
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें