मेडिकल वेस्ट खुले में फेंकने से ?बेजुबान निराश्रित गोवंश अखाद्यय पदार्थ खाकर काल कवलित !!!

 मेडिकल वेस्ट खुले में फेंकने से ?बेजुबान निराश्रित गोवंश  अखाद्यय पदार्थ खाकर काल कवलित !!!


नीमकाथाना में मुख्य चिकित्सालय के सामने मेडिकल वेस्ट दुकानदार यूं ही फेंक कर इति श्री कर लेते हैं और दुर्भाग्य वास निराश्रित गोवंश भूख प्यास कुछ भी खाने को आतुर रहता है और वह ऐसे और मंडी में जगह-जगह बर्गर और चाऊमीन इतिहास पर रेडी पर बनाते रहते हैं और शाम के समय जाते समय स्वयं का ही वेस्ट वहीं सड़क पर बिखर कर चले जाते हैं । और नीमकाथाना मंडी में (घरेलू गैस सिलेंडर )का उपयोग धड़ल्ले  से किया जा रहा है ⁉️ उन पर कोई रोक नहीं है ⁉️ ऐसे लगता है ,जैसे इनकी नगर परिषद के साथ जुगलबंदी है।।।

लेकिन जिम्मेवार नगर परिषद नीम का थाना मूक दर्शक की भूमिका अदा कर रही है ❓ इन पर कोई संज्ञान नहीं लिया जाता ,और नीमकाथाना मंडी में भी जगह-जगह कचरा की ढेर है ❓

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*