वर्षों पुराने बुगदा को गंदे पानी के तालाब में तब्दील:-
नीमकाथाना में वर्षो पुरानेै रेलवे बुगदा जिसके नीचे से रास्ता था पैदल राहगीर भी चले जाते थे ,,और मोटरसाइकिल ओर साइकिल जहां तक की ऑटो भी निकल जाया करते थे !!उस रास्ते को वर्तमान में नगर परिषद नीमकाथाना ने अपनी नाकामी को दर्शाते हुए ?या रेलवे विभाग ने अपनी नाकामी को दर्शाते हुए ऐसा किया है? और एक पीडब्ल्यूडी विभाग भी है!! जो की डामर की सड़क ठेकेदारों से बनवाने का कार्य करता है(लॉर्ड डलहौजी द्वारा बनाया गया विभाग) इन (तीनों) विभागों में से किसी एक ने इस वर्षों पुराने रेलवे बुगदा को बंद किया है।वहां भी उसमें तीन-चार फीट बरसात का गंदा पानी भरा हुआ है!!!!!जिसका खामियाजा नीमकाथाना की जनता /आमजन ही भुगतेगी ??
इस वर्षों पुराने ***बुगदा** के जस्ट ऊपर से अभी पिछले सात आठ दिनों पहले एक 10 वर्षीय बालक अपनी जान से हाथ धो बैठा ।यदि यह नीचे से रास्ता होता तो,, वह 10 वर्षीय बालक आज इस नीम का थाना की दुनिया में जिवित होता☑️☑️☑️ लेकिन रेलवे विभाग नीमकाथाना के अधिकारी गण एवं नगर परिषद नीम का थाना के अधिकारी गण इसे संज्ञान में लेकर इसका निस्तारण करने का श्रम करें।। जिससे कि आमजन को सुविधा हो।
इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत नीमकाथाना सीकर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें